Delhi-NCR Earthquake News: राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर हिला भूकंप से, लोगों में बना दहशत का माहौल 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। इस बार इसका केंद्र अफगानिस्तान में रहा है, परंतु कल दिल्ली-एनसीआर में भी धरती जोर से हिल रही थी। आलम यह हो गया था कि लोग तुरंत अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी की स्थिति पैदा कर दी। एक महीने में यह तीसरी बार है जब राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आया है।

 

केंद्र अफगानिस्तान था भूकंप का

बता दें भूकंप का केंद्र इस बार अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी तेज़ झटके महसूस किए गए। इससे पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। कुछ दिन पहले गुजरात के कच्छ में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। गुजरात में ही 26 और 27 फरवरी को दो भूकंप महसूस किए गए थे, जिनमें से एक की तीव्रता 4.3 और 3.8 थी। इसी तरह 5 मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन में 5 किलोमीटर गहरा था।

 

रात 10:17 मिनट पर आया भूकंप

बात करे मंगलवार को आए की भूकंप के तो यह रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया था। इस भूकंप से जमीन पर जबरदस्त अफरातफरी मच गई और लोग फौरन अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। इस समय इस भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लाइट से लेकर झूमर तक सब कुछ हिलता हुआ नजर आ रहा है। कई सोसायटियों के वीडियो भी सामने आए हैं, जहां लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे हैं।

 

दिल्ली में क्यों है बड़े भूकंप का खतरा?

दिल्ली के लोगों में ये दहशत इसलिए है क्योंकि लंबे समय से दिल्ली में एक बड़ा भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना ​​है कि राजधानी दिल्ली में बड़ी तीव्रता का भूकंप आ सकता है। दरअसल दिल्ली सिस्मिक जोन के जोन 4 में आती है। देश को ऐसे चार जोन में बांटा गया है। जोन-4 में होने के कारण दिल्ली भूकंप का तेज झटका भी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। दिल्ली हिमालय के पास है जो भारत और यूरेशिया जैसी टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने से बनी है। पृथ्वी के अंदर इन प्लेटों की गति के कारण, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ जैसे क्षेत्र भूकंप के लिए सबसे अधिक प्रवण हैं।