सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली निधि चौधरी सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहती हैं। निधि चौधरी कभी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से तो कभी वास्तु टिप्स देने की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, परंतु यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि निधि ने लॉ की प्रैक्टिस भी की है। कभी निधि चौधरी राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती थीं। जबकि उनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी न्यायपालिका में प्रवेश करे, परंतु निधि चौधरी ने एक कंटेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया।
अपने फैशन को लेकर विख्यात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निधि ने बताया कि उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ है, परंतु उनका परिवार बिहार के मधुबनी का रहने वाला है। वहीं निधि ने आगे कहा कि जब वह कोर्ट जाती थीं तब भी लोग उनसे फैशन के बारे में सवाल पूछते थे कि उन्होंने यह बैग कहां से खरीदा या उन्हें यह साड़ी कहां से मिली?
निधि चौधरी अध्यात्म, ज्योतिष, वास्तु से जुड़े वीडियो बनाती हैं और फैशन और ब्यूटी टिप्स भी देती हैं। यूट्यूब पर उनके 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने पर हुई ट्रोल
आपको बता दे कि निधि चौधरी के वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं। एक बार लोगों को लगा कि निधि चौधरी बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर ज्योतिष टिप्स दे रही हैं तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। कई लोगों ने निधि चौधरी को ब्लाउज खरीदने के लिए पैसे भी ट्रांसफर किए। निधि चौधरी ने बताया कि वह 2016 में बीमार हो गई थीं। 3 महीने बिस्तर पर रहीं। इन्हीं सब के बीच उन्होंने ब्यूटी पर लिखने के लिए ब्लॉग बनाया, परंतु नाखून बड़े थे तो टाइप करने में दिक्कत होती थी।
इसलिए निशा ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। निशा के पहले वीडियो को कुछ ही दिनों में 10 हजार व्यूज मिल गए थे। हालाँकि, YouTube से अपनी पहली आय अर्जित करने में उन्हें 8 महीने लगे। निधि चौधरी बताती हैं कि उन्होंने गूगल से पूछकर सबकुछ सीखा है।