Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़के ने लगाए भोजपुरी गाने पर ठुमके, लोगों ने लगाए हंसी के ठहाके देखिए वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली दिल्ली मेट्रो में लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं और यह वायरल भी हो जाता है। वही हाल ही में इन सब पर रोक लगाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी गाइडलाइन भी निकाली हैं, परंतु इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी क्रम में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक भोजपुरी गाने पर ठुमके लगता नजर आ रहा है।

 

DMRC ने रील बनाने पर लगाई थी पाबंदी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेट्रो में सफर करें, ट्रबल न करें’ बता दें कि दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए एक शख्स रील बनाता नजर आ रहा है।

 

लोगों ने दी वीडियो पर अपनी तगड़ी प्रतिक्रिया 

आपको बता दे कि वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 52 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है, वहीं कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। लोगों ने लिखा मजा आ गया, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि मेट्रो पुलिस आपको ढूंढ रही है।

 

इस भोजपुरी गाने पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रही इस रील को मशहूर भोजपुरी सिंगर हेमा पांडेय के गाने ‘सरिया पेन्हाडा राजा जी’ पर बनाया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रहा हैं।