Delhi News: दिल्ली पुलिस में खाली पड़े हैं 13,525, पैनल में हुआ खुलासा

एक संसदीय पैनल ने सूचित किया है कि दिल्ली पुलिस में वर्तमान समय में लगभग 13,525 पद रिक्तियां हैं, जो कि 94,254 की स्वीकृत शक्ति का लगभग 14 प्रतिशत है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजलाल की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के मुताबिक, वर्तमान समय में 3,861 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस संसदीय स्थायी समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय के भीतर पूरी करी जानी चाहिए।

 

दिल्ली पुलिस में 13,525 पद रिक्त

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को संसद में पेश की गई समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘समिति ने नोट किया हैं कि दिल्ली पुलिस में 13,525 रिक्तियां हैं, जो 94,254 की स्वीकृत शक्ति का लगभग 14 प्रतिशत है। ट्रिब्यूनल (Tribunal) ने सिफारिश करी कि दिल्ली पुलिस शेष 9,664 पदों को शेड्यूल के अनुसार भरने के लिए आगे बढ़े।

 

पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल बढ़ेगा

आपको बताते चले कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे दिल्ली पुलिस के पास ज्यादा मैनपावर होगी और वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेहतर तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रख सकेगी। संसदीय स्थायी समिति ने यह भी सिफारिश की हैं कि दिल्ली पुलिस और पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के बीच समन्वय में सुधार के लिए दो अलग-अलग तंत्र बनाए जाने चाहिए।

 

संचार व्यवस्था भी स्थापित की जाए

वहीं संसदीय पैनल ने कहा कि एक तंत्र एनसीआर के सीमावर्ती इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होना चाहिए और दूसरा अंतरराज्यीय अपराधों की जांच के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अपराध संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ एक एकीकृत संचार प्रणाली भी बनाई जा सकती है।