एग्जाम में फेल होने पर छात्र अक्सर अपने परिवार से भिन्न-भिन्न प्रकार के झूठ बोलते हैं, परंतु राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद अपने अपहरण और छेड़छाड़ की कहानी गढ़ी। छात्रा ने एक ही कहानी बताकर परिवार के लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, परंतु सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिल्ली पुलिस ने जल्द ही उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया।
भजनपुरा क्षेत्र की घटना
बता दें कि यह घटना राजधानी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र की है। 15 मार्च को यहां स्कूल जा रही 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने खुद पर अपहरण और छेड़खानी का आरोप लगाया था। छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तो 2-3 अज्ञात लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गए। वहां ले जाकर लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसका शोषण करा।
DCW के सदस्यों द्वारा काउंसलिंग की गई
आपको बताते चले, घबराए माता-पिता अपनी बेटी को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। यहां छात्रा की मेडिकल जांच के बाद दिल्ली महिला आयोग के सदस्यों की मदद से उसकी काउंसिलिंग भी की गई। इसके बाद उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसके बाद जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने छात्र से घटनास्थल के बारे में पूछा। जहां पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह गर्व की बात है कि पुलिस को उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरे मिले हैं।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मामला समझ में आया
बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें पूरा मामला समझ में आया। दिल्ली पुलिस ने छात्र द्वारा बताए गए दिन और समय के हिसाब से सीसीटी फुटेज खंगाले, परंतु उस फुटेज में ऐसी कोई घटना नजर नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने डीसीडब्ल्यू सदस्यों से दोबारा छात्रा की काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के दौरान छात्रा ने बताया कि उसकी 10वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी। छात्रा का सोशल स्टडीज का पेपर खराब हो गया था। छात्रा को डर था कि कहीं उसके खराब रिजल्ट की वजह से उसके माता-पिता उससे नाराज न हो जाएं। इसलिए उसने पूरी कहानी गढ़ी।