Delhi News: इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए 14 बस डिपो में चार्जिंग सुविधा होगी शुरू, मात्र 1 घंटे में होगी बसें फुल चार्ज

देश की ताजनगरी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए डिपो में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने के अलावा चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। CNG की जगह ई-वाहनों के बढ़ते बेड़े को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है। राजघाट, सेक्टर-37 रोहिणी और मुंडेला कलां समेत 14 बस डिपो में चार्जिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। फास्ट चार्जर लगे होने से डिपो की किसी भी बस को महज एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। राजधानी दिल्ली में इस समय 300 ई-बसें चल रही हैं। 

 

1500 नई ई बसे होगी शामिल

1500 नई बसें आने के बाद यह संख्या बढ़कर 1800 हो जाएगी। इसके लिए 300 से ज्यादा फास्ट चार्जर लगाने की प्रक्रिया चालू है। वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 7000 से अधिक बसें चल रही हैं। इनमें सीएनजी और ई-बसें शामिल हैं। बसों की संख्या बढ़ने से डिपो में फास्ट चार्जर लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बसों का इंतजार न करना पड़े। इसके तहत डिपो में 240 किलोवाट के चार्जर लगाए जाएंगे, ताकि बसों को जल्द से जल्द चार्ज किया जा सके।

 

ई-बसों के आने से पहले डिपो में सुविधाएं होंगी

बता दे कि नई बसों के आ जाने से पहले डिपो को तैयार किया जा रहा है। नई बसों के डिपो में पहुंचने से पहले चार्जिंग और बिजली की सुविधा दी जा रही है। बसों की संख्या बढ़ने से डिपो में मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,

हमारी कोशिश है कि बसों को चार्ज करने में कम से कम समय लगे। डिपो के बाहर निजी वाहनों के लिए 2500 से अधिक चार्जर भी लगाए गए हैं। कुछ बस डिपो में निजी वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, सरकारी वाहनों और निजी ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए अपार्टमेंट और कार्यालयों में चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की पहल की गई है।