राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पिंक सिटी जयपुर की तरफ़ जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली-जयपुर रूट पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए संभावित शेड्यूल तैयार करा है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा है। वहीं अधिकारियों ने संभावित ठहराव और समय सारिणी के साथ एक पत्र भी भेजा है। 20 मार्च के बाद इसे सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। मेंटेनेंस के चलते बुधवार को यह चालू नहीं हो पाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अलवर में वाणिज्यिक ठहराव निर्धारित किया गया है। बता दें कि ऑपरेशन से पहले स्टॉपेज की समीक्षा के बाद यह बढ़ सकता है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को मार्च के तीसरे सप्ताह के बाद यानी 20 मार्च के बाद चलाने को कहा है। दूसरी ओर, पालम रेवाड़ी, गुड़गांव और पटौदी रोड दैनिक यात्री संघ ने वंदे भारत ट्रेन को गुड़गांव में रोकने की मांग की है।
राजधानी दिल्ली से जयपुर पहुंचे 850 रुपये में
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत चेयर कार का किराया 850 रुपये से 950 रुपये के बीच निर्धारित किया जा सकता है। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 से 1700 रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि अभी किराया तय नहीं हुआ है। वंदे भारत फिलहाल कई रूटों पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है। दिल्ली से जयपुर जाने में करीब छह घंटे लगते हैं। यह दूरी वंदे भारत द्वारा लगभग 3 से 4 घंटे में तय की जाएगी।
रेल मंत्री पहुंचे जयपुर
Inspected the coaching depot and the advanced wheel repair In-Situ system.
?Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/PXD44kfLj5
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 19, 2023
बता दें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 19 मार्च, रविवार को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण करने जयपुर पहुंचे। जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री की अगवानी उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद सीपी जोशी ने की। इसके बाद रेल मंत्री ने जयपुर स्टेशन के कैरिज एंड वैगन मेंटेनेंस डिपो का निरीक्षण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण किया। अधिकारियों से चेसिस व कोचों के रखरखाव सहित ट्रेनों के रखरखाव के संबंध में जानकारी ली. रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
क्या हो सकता है टाइम टेबल
- जयपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी
- 10 बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी
- 12 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
- शाम को साढ़े 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी
- 7 बजकर 45 मिनट पर रेवाड़ी
- रात को 10 बजकर 35 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी