Delhi Weather: दिल्ली में हुई बारिश के चलाते मौसम हुई सुहावना, ठंड फिर से लौट आई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में वीकेंड पर मौसम ने अपने मिजाज बदले। किसी राज्य में बूंदाबांदी हुई तो कहीं धीरे से मध्यम गति में बारिश और ठंडी हवा के साथ ओलावृष्टि हुई है। जिससे मौसम में एक बार फिर ठंडक महसूस हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उम्मीद जताई है कि बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

 

अगले 3 दिनों तक बारिश होगी

बता दें, आईएमडी के अनुसार अगले 3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। जिससे अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि बारिश की कमी के कारण फरवरी में ही बढ़ते तापमान के साथ मार्च जैसी गर्मी महसूस की गई थी, जबकि अब मार्च में एक बार फिर से हल्की ठंड लौट आई है।

 

कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी की 19 मार्च 2023, रविवार को भी बादल छाए रहने की उम्मीद हैं। हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। आने वाले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिल सकती हैं। 21 मार्च के बाद मौसम फिर साफ होगा और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकता है।

 

दिल्ली मौसम पूर्वानुमान आईएमडी अद्यतन

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज यानी रविवार को हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि शनिवार को बारिश और सर्द हवाओं के चलते मौसम ने कुछ ऐसा बदला कि लोग स्वेटर पहने नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी (सफदरजंग) का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। बात करे न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।