Delhi News: अब दिल्ली के लोग हर वीकेंड पर घूम सकेंगे नया शहर, सिर्फ़ कुछ घंटो में पहुंच जायेंगे इन शहरों में

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि एनएचएआई (NHAI) इस समय कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इनमें से कई परियोजनाएं पूरी होने के करीब हैं। 2024 से पहले दिल्ली से दूर कई शहरों में जाने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। इससे प्रदूषण कम होगा और ईंधन की भी बचत होगी। वीरवार को एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (डब्ल्यूपीई) के निर्माण से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ट्रैफिक कम हुआ है। 12000 करोड़ की लागत से बने ईपीई के कारण अब भारी वाहन दिल्ली के अंदर नहीं आ पा रहे हैं। इससे जाम तो कम हुआ ही, साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी 28 प्रतिशत की कमी आई है।

 

देखिए किन शहरों में कितना वक्त बचेगा

बता दें, जिन शहरों तक पहुंचने में फिलहाल 5 से 24 घंटे लगते हैं, अगले साल से दिल्ली से उन शहरों तक पहुंचने में 2 से 12 घंटे लगेंगे। देखें कि अभी और बाद में यात्रा में कितना समय लग रहा है।

 

अगले वर्ष तक इन जगहों जाने पर कम लगेगा जाम, देखें पूरी लिस्ट

  • दिल्ली-देहरादून
  • दिल्ली-हरिद्वार
  • दिल्ली-अमृतसर
  • दिल्ली-कटरा
  • दिल्ली-श्रीनगर
  • दिल्ली-उज्जैन
  • दिल्ली-इंदौर
  • दिल्ली-अहमदाबाद
  • दिल्ली-मुंबई
  • दिल्ली-चंडीगढ़
  • दिल्ली-मेरठ
  • दिल्ली-जयपुर
  • दिल्ली-कोटा
  • दिल्ली-वडोदरा

 

नितिन गडकरी ने बताए फ्यूचर प्लांस

नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है जिसमें से एक है अर्बन एक्सटेंशन रोड। इसकी शुरुआत नवम्बर 2021 में हुई थी और अब यह इस साल अक्टूबर में पूरे होने जा रही है। यह प्रोजेक्ट 7716 करोड़ का है जिससे पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुरुग्राम, आईजीआई एयरपोर्ट, धौला कुंआ, मुकरबा चौक, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। इस रोड पर कुल 27 ब्रिज, 27 फ्लाईओवर और 11 अंडरपास हैं।