Delhi News: उपराज्यपाल ने राजधानी दिल्ली को बनाया फूलों का शहर, NDMC को दिए फूल लगाने के निर्देश

ताजनगरी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी देख पूरे वर्ष फूलों के पौधों से सुशोभित रहे और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) को पांच लाख ट्यूलिप पौधे लगाने के लिए कहा। एलजी ने एजेंसी के विभिन्न विभागों और बागवानी प्रभागों की भविष्य की तैयारियों और फूलों के रोपण और अन्य गतिविधियों के संबंध में उनकी भविष्य की गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

 

15 दिन के अंदर बेहतर प्लानिंग के आदेश दें

बता दें कि राज निवास के एक अधिकारी ने कहा,

राजधानी को ‘फूलों के शहर’ में बदलने की उनकी दृष्टि और वसंत के मौसम में दिल्ली के लोगों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए, उपराज्यपाल सक्सेना ने अधिकारियों को अगले 15 दिनों के भीतर एक विस्तृत योजना के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

इस बैठक में मुख्य सचिव, अध्यक्ष, एनडीएमसी, उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण, आयुक्त, दिल्ली नगर निगम और इंजीनियर-इन-चीफ, लोक निर्माण विभाग और उनके बागवानी प्रमुखों ने भाग लिया। इस साल एनडीएमसी इलाके में करीब 1.5 लाख ट्यूलिप लगाए गए। एलजी ने अगले सीजन में पांच लाख ट्यूलिप का ऑर्डर देने के निर्देश भी जारी किए हैं।

 

केंद्र शासित प्रदेशों या हिमाचल प्रदेश से फूल ऑर्डर करे

बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ ट्यूलिप की सोर्सिंग का मुद्दा उठाया था और एनडीएमसी से कहा था कि वे उन्हें विदेशों से आयात करने के बजाय इन केंद्र शासित प्रदेशों या हिमाचल प्रदेश से मंगवाएं। एलजी वीके सक्सेना ने MCD, DDA और NDMC जैसी एजेंसियों से भी दिल्ली को और खूबसूरत बनाने में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने को कहा। उपराज्यपाल पिछले महीनों में किए गए प्रयासों की सराहना करता है और इसे जारी रखने की उम्मीद करते है।