Delhi News: इलेक्ट्रिक बसें शुरू हुई शुरू, दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए फर्राटा भरेगी ई-बसें 

इलेक्ट्रिक बसें चलने की सोमवार से शुरुवात हो चुकी हैं। यह बसें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी, टिश्यू, आरामदायक सीट, सीसीटीवी कैमरे समेत तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और ग्रीन सेल के सीईओ देवेंद्र चावला ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी (Kashmiri Gate ISBT) से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए रोजाना 50 बसें चलेंगी। जल्द ही आगरा और उसके बाद लखनऊ, अमृतसर सहित देश के अन्य शहरों के लिए प्रीमियम ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। राजधानी दिल्ली से शुरू होने वाली यह पहली अंतरराज्यीय ई-बस सर्विस है।

 

इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेवा के शुभारंभ पर ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला ने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। वहीं उन्होंने इस बात का दावा किया हैं कि दिल्ली से दूसरे शहर के लिए यह पहली ई-बस सेवा है। भोपाल-इंदौर समेत कई अन्य शहरों में इस दिशा की और पहल शुरू की गई है। बसों में ग्राहकों की सुरक्षा और समय की पाबंदी पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

दिल्ली-आगरा के बीच भी होगी बस सेवा शुरू

आपको बताते चले कि अब जल्द ही दिल्ली-आगरा के बीच बस सेवा भी शुरू की जाएगी। अगले छह माह में लखनऊ, अमृतसर सहित देश के अन्य शहरों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इन शहरों के लिए हर एक घंटे के अंतराल पर बसें उपलब्ध होंगी। इसके लिए आईएसबीटी परिसर के अंदर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी लगाया जाएगा। NewGo का प्रीमियम लाउंज वातानुकूलित वातावरण में यात्रियों को भोजन और पेय पदार्थ परोसेगा। सीईओ ने कहा कि देश को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।