राष्ट्रपति ने राजधानी दिल्ली के विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी विधायकों के वेतन में अब 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।अब दिल्ली के विधायक को 90,000 हजार तक वेतन मिलेगा। इससे पहले दिल्ली के विधायकों की सैलरी 54 हजार रुपए थी।
वेतन-भत्ते बढ़े
बता दें कि वेतन वृद्धि के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने वेतन वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है। अब मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को वेतन और भत्तों को मिलाकर कुल 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, जबकि पहले उन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे। उल्लेखनीय है कि इस सैलरी में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को चार जुलाई 2022 को दिल्ली विधानसभा में पारित किया गया था।
12 वर्षों के बाद दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ी
बताते चलें कि दिल्ली के विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है कि 12 साल बाद उनकी सैलरी में इजाफा हुआ है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधायकों के बढ़े हुए वेतन की व्यवस्था 14 फरवरी 2023 से लागू होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष जुलाई माह में अलग से विधेयक पारित कर सैलरी बढ़ोतरी के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। राष्ट्रपति ने प्रस्ताव पर विचार करने के बाद 14 फरवरी को इसे मंजूरी दे दी है, जिसके चलते विधायकों के वेतन में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
जानिए विधायकों की सैलरी का ब्रेकअप
गौरतलब है कि पहले बेसिक 12 हजार थी जो अब 30 हजार हो गई है। दैनिक भत्ता 1000 था जो अब 1500 हो गया है। सीएम, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता का वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं, इसके अलावा विधायकों को सालाना एक लाख रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा, जो अभी तक 50 हजार रुपये था। दिल्ली के विधायकों को भी हर कार्यकाल में लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल खरीदने पर एक लाख रुपये मिलेंगे।