Delhi News: जब दिल्ली में होगा जॉम्बीज का अटैक तो कैसा होगा दृश्य, देखे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोट द्वारा बनाई गई कुछ तस्वीरे

दुनिया में कई ऐसे प्राकृतिक आपदाएं मौजूद है जिससे मानव जीवन भय में रहता है ये आपदाएं छोटी शुरुआत से शुरू होकर विकराल रूप धारण कर लेती है। इन आपदाओं में भूकंप, सुनामी, बाढ़ और आदि कई चीजे शामिल हो सकती है।

इनके विकराल रूप कई बार चुनौती बनकर सामने आए है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है हॉलीवुड फिल्मों में काल्पनिकता के तौर पर बनाई गई जॉम्बी मूवी अगर सच में अस्तित्व में आ जाए तो कैसा दिखेगा मंजर इसका जवाब दिया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोट ने। देखे कुछ तस्वीरे…

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई कुछ तस्वीरे 

आपने जॉम्बीज अटैक पर बनी कई फिल्में देखी होंगी। हॉलीवुड तो ऐसी फिल्मों से भरा पड़ा है, लेकिन कुछ विकल्प बॉलीवुड में भी मिलेंगे। इन फिल्मों में दिखाया गया है कि जॉम्बीज अटैक के समय दुनिया कैसी होगी और लोगों को बचने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी। क्या होगा अगर किसी दिन जॉम्बीज दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों पर हमला करे? इस सवाल का जवाब AI बॉट ने दिया है। AI ने इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर ऐसे ही एक दृश्य की कुछ तस्वीरें तैयार की हैं।

 

जॉम्बी मचाएंगे आतंक

इन तस्वीरों में दिल्ली की सड़कों पर अफरातफरी और जॉम्बी जैसे लोगों को दिखाया गया है। हालांकि, ऐसे किसी हमले की आशंका नहीं है। इसलिए हमें इस पूरी घटना को मनोरंजन ही समझना चाहिए। हाल ही में जैसे कोरोना वायरस अचानक फैल गया और पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कई बार जॉम्बी अटैक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। खैर, फिलहाल ऐसी स्थिति का कोई सबूत नहीं है। हमें इन तस्वीरों को AI की क्षमता के आधार पर आंकना चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ये बॉट्स आपके कमांड के मुताबिक तस्वीरें बना रहे हैं। जैसा आप कहेंगे, वे चित्र बनाएंगे।