Shahrukh Khan: शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ किसी स्वर्ग से कम नहीं, तस्वीरें देख कर रह जाओगे हैरान

बॉलीवुड जगत के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान का घर किसी जन्नत से कम नहीं है। जिस प्रकार शाहरुख खान को ‘बादशाह’ कहा जाता है, उसी तरह शाहरुख खान के घर के अंदर की फोटो भी एक दम राजा-महाराजा जैसे समक्ष की हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म पठान ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

बता दें, बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। शाहरुख खान का आवासीय पता इस प्रकार है: मन्नत, लैंड्स एंड, बैंडस्टैंड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र- 400050। शाहरुख खान के घर में सब कुछ ग्लैमरस और आकर्षक है। जिसमें उनके घर के बाहर नेमप्लेट भी लगी है। इस खूबसूरत नेमप्लेट को गौरी खान ने डिजाइन किया है, जो मन्नत की चीफ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।

वहीं आपने कई बार देखा होगा कि जब कोई पहली बार मुंबई जाता है तो वह मन्नत के बाहर नेम प्लेट लगाकर फोटो क्लिक करता है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। 27,000+ वर्ग फुट के क्षेत्र में निर्मित, शानदार हवेली में छह मंजिलें हैं। इन मंजिलों पर फैले पांच बेडरूम, एक अत्याधुनिक जिम, एक स्विमिंग पूल, एक पुस्तकालय, शाहरुख खान का कार्यालय, एक शानदार छत और एक निजी मूवी थियेटर है।

मन्नत बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक हैं तस्वीर के बैकग्राउंड में कमाल की ब्राइटनेस नजर आ रही है। मन्नत के रूफटॉप सीटिंग एरिया की ये तस्वीरें हैं। तस्वीर में चारों तरफ पेड़-पौधे नजर आ रहे हैं।

पूजा हो गई, विसर्जन हो गया’ शाहरुख खान ने इस तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है। शाहरुख खान का मूल नाम अब्दुल रहमान था, जो उनकी नानी ने दिया था। उनके पिता ने उनका नाम शाहरुख खान रखा था।