इस साल के मार्च माह की शुरुआत से ही राजधानी के तापमान में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। बता दें, सुबह और शाम के तापमान में अचानक गिरावट आ रही है और दोपहर में धीमी हवा और तेज धूप के कारण गर्मी पड़ रही है। मौसम के इसी बदलाव के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं दिल्ली के अलावा एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के अन्य शहरों में भी लोग इसी कारण के चलते बीमार पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे H3N2 वैरिएंट इन्फ्लुएंजा वायरस बताया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों से आ रही खबरों के अनुसार लोग खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। कई मामलों में दो हफ्ते से बुखार लोगों को नहीं छोड़ रहा है।
नए फ्लू की चपेट में हैं लोग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं उन्हें दो-तीन दिन से तेज बुखार, बदन दर्द और सिर दर्द हो रहा है। वहीं इसके अलग लोग गले में इंफेक्शन की समस्या से भी जूझ रहे हैं, लोगों को खराश जैसा महसूस हो रहा हैं। जानकारों के मुताबिक जहां एक ओर मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के कारण यह समस्या कुष्ठ रोग में खुजली जैसी होती जा रही है। इतना ही नहीं कई जगहों पर खांसी की दवाई और पारासिटामोल जैसी दवाओं की भी किल्लत देखी जा रही है। हालांकि होली के मौके पर कई राज्यों में लोगों को राहत भी मिलने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में अच्छी बारिश से राहत मिल सकती है
बताते चलें, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक होली से पहले मध्य प्रदेश के 22 से 23 जिलों में अच्छी बारिश होने की आशंका हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात में भी बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश की आशंका इन राज्यों के लोगों को गर्मी से छुटकारा दिला सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश होगी। सोमवार और मंगलवार को जोधपुर और बीकानेर में बादल छाए रहने की उम्मीद हैं और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण यह बदलाव आ सकता है।