Delhi News: अगर होली के दिन बना रहे हैं बाहर जाने का प्लान तो घर पर ही रुक जाए, दिल्ली मेट्रो और बसें इस समय तक रहेगी बंद 

अगर आप भी होली के त्योहार पर रंग खेलने कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। होली वाले दिन यानी कि 8 मार्च को बस और मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी। इसके बाद बस सेवा शुरू हो जाएगी, परंतु जरूरत के हिसाब से कुछ चुनिंदा रूटों पर ही बसों का संचालन किया जाएगा। डीटीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होली के दिन सभी रूटों पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होता है, जिसके चलते बसों को दोपहर तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

 

दोपहर 2:30 बजे तक सेवाएं रहेगी बाधित

दिल्ली मैट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

होली के त्योहार के दिन यानी 08 मार्च, 2023 (बुधवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। मेट्रो ट्रेन सेवाएं 08 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

 

दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी सेवाएं 

वहीं एक और ट्वीट करते हुए लिखा,

 

इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 08 मार्च, 2023 को दोपहर 2:30 बजे के बाद से चलेंगी। यानी सुबह के वक्त मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। इसके साथ ही डीटीसी यानी दिल्ली परिवहन निगम से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक सिटी बस सेवा बाधित रहेगी।

 

शब-ए-बारात और होलिका दहन एक ही दिन

गौरतलब हैं कि दिल्ली पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर बाइक पर स्टंट या हुड़दंगा करते हुए पाया जाए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्ण रूप से निगरानी रखने को भी कहा गया हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शब-ए-बारात और होलिका दहन के दौरान सांप्रदायिक तनाव न भड़के। बता दें कि इस वर्ष होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहे हैं। सभी 15 पुलिस जिलों को जारी एक एडवाइजरी में, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने उन्हें 7-8 मार्च की रात को बाइक स्टंट करने वालों को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं।