राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ समय में दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सफर काफी आसान हो जाएगा। दिल्ली और देहरादून के बीच नए एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज ढाई घंटे रह जाएगी। अब यह दूरी तय करने में 6 घंटे का समय लगता है। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली से हरिद्वार के सफर में भी 2 घंटे से भी कम समय लगेगा। माना जा रहा है कि 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
2 घंटे में होगा सफर तय
बता दे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 2 खंड साल के अंत, दिसंबर 2023 तक आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली, बैरत और सहारनपुर जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे पर कम से कम 4 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का दिल्ली-गाजियाबाद खंड 12 लेन का होगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास बनने से न सिर्फ ट्रैफिक में तेजी आएगी, बल्कि लोग भी एक्सप्रेस-वे को पार कर सकेंगे।
1 जनवरी 2024 से शुरू होगा एक्सप्रेसवे, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
आपको बता दें, उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचकर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे आगामी वर्ष यानी 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। नितिन गडकरी ने बताया कि मैं दिल्ली से सड़क मार्ग से देहरादून आया था। यहां मैंने देखा कि हाईवे में कुछ और काम करने की जरूरत है। मैं अब तक किए गए काम से संतुष्ट नहीं हूं। इतिहास, संस्कृति और विरासत हमारी बहुत बड़ी ताकत है। केदारनाथ में रोपवे का काम भी शुरू हो गया है। इससे यात्रा करना और सुविधाजनक हो जाएगा।
यूपी और उत्तराखंड के कई क्षेत्र कवर होंगे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा होगा, जिसका अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। यह दिल्ली से 12-लेन का हाइवे होगा, जिससे इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। हालांकि इस रूट पर आगे बढ़ते हुए एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन का कर दिया जाएगा। दिल्ली में 14 किलोमीटर सेक्शन और गाजियाबाद में 12 किलोमीटर सेक्शन में 12 लेन होंगे।
6.5 किमी का हिस्सा होगा एलिवेटेड
सूत्रों के मुताबिक एनएचएआई (NHAI) ने बताया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्य की गति को देखते हुए इसके मार्च-2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी डेडलाइन नवंबर-2024 तय की गई है। अक्षरधाम मंदिर से यूपी की सीमा तक करीब 15 किलोमीटर हाईवे होगा। इसमें से सिर्फ 6.5 किमी हाईवे एलिवेटेड होगा। ऊंचा हिस्सा गीता कॉलोनी श्मशान घाट से शुरू होगा। पुश्ता रोड से आगे बढ़ते हुए हाईवे महावीर स्वामी पार्क के अंदर से रेलवे लाइन के साथ-साथ मेट्रो लाइन को भी पार करेगा और शास्त्री पार्क की मुर्गा मंडी होते हुए शास्त्री पार्क लाल बत्ती को पार करेगा। इसके बाद शास्त्री पार्क उस्मानपुर पुश्ता रोड के बीच में बने पिलर से रेड लाइट पर फ्लाईओवर और मेट्रो लाइन को पार करेगा। पुश्ता रोड पर सीआरपीएफ कैंप से करीब 400 मीटर पहले हाइवे एलिवेटेड से नीचे आ जाएगा।