Delhi News: मनीष सिसोदिया पहुंचे तिहाड़ में, जानिए क्या-क्या मिला उन्हें तिहाड़ से?

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब सिसोदिया को होली का त्योहार जेल में भी बिताना होगा। उन्हें तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में रखा गया है।

 

जानिए जेल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री सिसोदिया को तिहाड़ में अलग से व्यवस्था में रखा गया है। यह जानकारी तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली हैं जिस में यह बताया गया है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के साथ सेल में कोई कैदी नहीं है, परंतु आने वाले दिनों में उनके साथ एक कैदी को रखा जाएगा। जहां सिसोदिया ने जेल पहुंचकर मेडिकल टेस्ट कराया जो नॉर्मल आया है।

 

जानिए जेल स्टाफ ने सिसोदिया को खाने में क्या दिया?

बता दें, यहां जेल स्टाफ ने टच किट दी है। इस किट के अंदर रोजमर्रा में उपयोग में होने वाली सभी वस्तुएं जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन और कुछ बर्तन होते हैं। तिहाड़ में कैदी शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक डिनर करते हैं। मनीष सिसोदिया खा चुके हैं। रात के खाने में दाल, रोटी, चावल, आलू-मटर की सब्जी शामिल थी। सिसोदिया को जेल में 2 कंबल और एक चादर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कथित भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अब इस नीति को रद्द कर दिया गया है।