आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसी-ऐसी चीजें हमारे सामने पेश की जाती हैं कि देखने के बाद एक बार दिल कांप जाए। चाहे वह बरसों पहले कब्र से उठे इंसान हों या फिर बर्फ से ढकी धरती। जब भी हम कुछ अलग देखते हैं तो हम टेक्नोलॉजी की तारीफ करते रहते हैं। एक बार फिर एआई से बनी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो भविष्य के दिल्ली के लोगों की हैं। पहले रंग और पेंसिल से ही कलाकारी की जाती थी, परंतु अब समय बदल गया है। कंप्यूटर के माध्यम से कला को विभिन्न रूप भी दिए जा रहे हैं। इसके जरिए बनाई गई एक से बढ़कर एक तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इससे पहले प्रदूषित और बर्फीली दिल्ली की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। इस बार कुछ अलग देखने को मिला है।
भविष्य में कैसे दिखेंगे लोग?
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, भविष्य में लोग कैसे होंगे? हमारा रहन-सहन कैसा होगा और लोग किस तरह का फैशन करते होंगे, यह सवाल कई बार दिमाग में आता है। लेकिन इन सारे सवालों का जवाब कौन देगा? हमने एआई चैटबॉट मिडजर्नी (AI Chatbox Midjourney) से ये सवाल पूछे।
आई ने दिखाई कुछ तस्वीरें भविष्य के लोगों की
चैटबॉट ने कुछ छवियां बनाकर जवाब दिया जो कम भविष्यवादी दिखती हैं, लेकिन कौन जानता है, यह सिर्फ भविष्य हो सकता है। कई बार हमने देखा है कि लोग पहले इस्तेमाल हो चुके फैशन को नए तरीके से अपनाते हैं।
लोग पुराना फैशन और ट्रेंड फॉलो करते है आज भी
कौन जानता है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा उत्पन्न छवियां इस अवधारणा पर आधारित होनी चाहिए। भविष्य में क्या होगा अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन हम इसका लुत्फ जरूर उठा सकते हैं। इन तस्वीरों को भी भविष्य की दुनिया के बजाय मनोरंजन के तौर पर देखा जाना चाहिए।
Discord या midjourney bot के जरिए देखे
आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट का उपयोग डिस्कॉर्ड पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको Discord पर Midjourney bot सर्च करना होगा।