Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय ने दी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को स्नातक की डिग्री, 47 साल पहले रहे थे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को 47 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने बीए की डिग्री प्रदान की। हरियाणा सीएम ने दूरस्थ शिक्षा नीति के तहत स्नातक किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया है। जहां कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन श्री श्री रविशंकर के संस्थापक पद्म भूषण मौजूद थे।

 

47 साल बाद मिली हरियाणा सीएम को डिग्री

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 47 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की है। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने 1970 में डीयू से स्नातक किया। दिल्ली में आयोजित ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने स्नातक की पढ़ाई 1970 में की और प्रारंभिक पढ़ाई रोहतक से की। ग्रेजुएशन के दौरान मन बहुत विचलित रहता था, संघ से जुड़ने के बाद कोई तनाव नहीं हुआ।

 

तनाव से मुक्ति के लिए ‘हर घर ध्यान’ जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी : हरियाणा सीएम मनोहार लाल

बताते चले हरियाणा सीएम मनोहार लाल ने कहा कि तनाव से मुक्ति के लिए ‘हर घर ध्यान’ जैसे कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। इससे लोगों को ध्यान और चिंतन से दिशा मिलती है। ध्यान और योग तनाव से बचने के उपाय हैं। उन्होंने कहा कि मानव विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। संत समाज सही दिशा देने में लगा हुआ है। इसके अलावा गीता में जीवन का सार भरा है। आधुनिकता शिक्षकों को स्वीकार करने से इंकार कर सकती है लेकिन हमें संतुलित तरीके से काम करना होगा। हमारी सरकार ने मनुष्य के चरित्र निर्माण पर ध्यान दिया। सारा विश्व हमारा परिवार है, यही हमारी संस्कृति है। कुरुक्षेत्र में दिए गए गीता के संदेश में कहा गया है कि कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो।