Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, इस तारीख को खत्म हो जायेगे दिल्ली के कूड़े के पहाड़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली में पहली बार ओखला लैंडफिल साइट( Okhla Landfill Site) पर पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली लैंडफिल साइट (delhi Landfill site) अगले साल दिसंबर तक मुक्त हो जाएगी।

 

हमनें 20-25 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया: सीएम अरविंद केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 26 साल पहले यहां कचरा आना शुरू हुआ था। अभी यहां 40 लाख मीट्रिक टन कचरा मौजूद है। जिसमें से अभी 20-25 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया जा चुका है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले साल मई तक कचरे के पहाड़ को पूरी तरह से खत्म करने का था, परंतु इसे अगले साल दिसंबर तक हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

मौजूदा समय में रोजाना करीब 4500 टन कूड़ा ही निस्तारित हो रहा

बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कचरा तीन तरह का होता है। मौजूदा समय में रोजाना करीब 4500 टन कूड़ा ही निस्तारित हो रहा है। 1 अप्रैल से रोजाना 10 हजार टन और 1 जून से 15 हजार टन कूड़ा निस्तारण किया जाएगा। यहां बड़ा प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमसीडी का काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। नया प्लांट बनने तक गाजीपुर और भलस्वा में कूड़ा डंप किया जाएगा। इस कचरे के पहाड़ को मई तक और बाकी दो पहाड़ों को अगले साल दिसंबर तक पूरी तरह से साफ करने की योजना है।

 

एमसीडी के उपायुक्तों, जोनल प्रमुखों और पार्षदों की बैठक

गौरतलब हैं कि इससे पहले, मेयर शैली ओबेरॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों को समझने के लिए नरेला के जोनल प्रमुखों और पार्षदों के साथ-साथ एमसीडी के उपायुक्तों के साथ एक बैठक बुलाई, जिसे सामूहिक रूप से निस्तारित किया जा सकता है।