Delhi Politics: सिसौदिया और सत्येंद्र की जगह लेंगे आतिशी और सौरभ भारद्वाज, सीएम केजरीवाल ने एलजी को भेजे नाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह अब नए नेताओं का आगमन होने वाला हैं। सीएम केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री बनाने के लिए दोनों विधायकों के नाम उपराज्यपाल को भेज दिए हैं। आतिशी पहली बार मंत्री बनने जा रही हैं जबकि सौरभ भारद्वाज फरवरी 2014 के बाद दोबारा मंत्रिमंडल में वापसी कर रहे हैं। इस स्थिति में सभी के मन में एक ही बात है कि उनकी जगह कौन से दो नेता मंत्री बनेंगे। सिसोदिया-सत्येंद्र जैन की जगह लेंगे और इनकी ताकत क्या हैं?

 

सौरभ भारद्वाज 9 साल बाद मंत्री बनेंगे

बता दे, ताजनगरी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से तीसरी बार विधायक बने सौरभ भारद्वाज 9 साल बाद मंत्री बनने जा रहे हैं। अन्ना आंदोलन के बाद जब सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई तो उसमें सौरभ भारद्वाज अहम हिस्सा थे। 2013 में बीजेपी के दिग्गज नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​के बेटे अजय कुमार मल्होत्रा ​​को हराकर सौरभ विधायक बने थे। सीएम केजरीवाल की पहली सरकार में वे कैबिनेट मंत्री भी बने, परंतु वह सरकार केवल 49 दिन ही चल सकी। सौरभ ने 28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014 तक उस सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद सौरभ आम आदमी पार्टी की राजनीति में आगे बढ़ते रहे।

 

आतिशी पहली बार मंत्री बनेंगी

राजधानी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना पहली बार अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने जा रही हैं। आतिशी 2020 में पहली बार विधायक बनी हैं, परंतु लंबे समय से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार के साथ काम कर रही हैं और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रह चुकी हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुए क्रांतिकारी बदलावों के पीछे आतिशी की अहम भूमिका थी। माना जाता है कि आतिशी के सुझाव पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा में कई बदलाव किए थे।