देश की ताजनगरी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर चल रही सुर्खियों पर बुधवार को विराम लगा दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो देखेंगे। दिल्ली शराब नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। पूर्व डिप्टी सीएम ने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के इस्तीफे के बाद संभावित उपमुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
पूरे देश को सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व: सीएम
वहीं इसी बीच जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या डिप्टी सीएम की नियुक्ति की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो देखेंगे।’ सिसोदिया के पास स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा और गृह सहित दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभाग थे। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे देश को दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में हो रहे अच्छे काम को रोकने के लिए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
कैलाश गहलोत और राजकुमार को किया गया विभागों का वितरण
बताते चले, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही अरविंद केजरीवाल ने राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को दोनों के विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप ने कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, आवास, शहरी विकास, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग की जिम्मेदारी दी है।
वहीं राज कुमार आनंद को शिक्षा, भूमि एवं भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला, संस्कृति एवं भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग सौंपा गया है।