फरवरी का महीना बीत चुका हैं। वहीं फरवरी में गर्म और शुष्क मौसम के बीच मार्च के पहले ही दिन आज यानी कि 1 मार्च 2023 बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम बहुत लुभावना है। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की आशंका है। वहीं, पहाड़ों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की भी संभावना हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों के तापमान में फिर गिरावट आ सकती है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग यानी की आईएमडी (IMD) के अनुसार, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंद्रपुरम, करनाल, रोहतक, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। वहीं, पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर भारी बर्फबारी के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान सहित दिल्ली एनसीआर और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हल्की से बहुत हल्की बारिश की आशंका है।
कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली की मौसम
आपको बताते चले, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ताजनगरी दिल्ली के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, परंतु अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है।
प्रदूषण कम होगा
SAFAR के मुताबिक, अगले तीन दिनों में ज्यादातर समय हवा या तो शांत रहेगी या इसकी रफ्तार 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह प्रदूषक कणों के प्रसार को मध्यम करेगा। इससे वायु गुणवत्ता स्तर में सुधार होने की संभावना है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 1 और 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है।