मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 28 फरवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर प्रकट होने वाला है। यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इतना तेज होगा कि इसका असर पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई देगा। इसका असर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी देखने को मिलेगा। इसके असर से बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इससे मौसम सुहावना हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एनसीआर में तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
तेज हवाएं चलेंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बुधवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा से चल सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की आंशका है। राजधानी का अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही धूप खिली रही। इससे दिल्ली का अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ा है।
सोमवार का दिन सीजन की दूसरी सबसे गर्म सुबह
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री अधिक है। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है। यह इस सीजन की दूसरी सबसे गर्म सुबह रही है। इससे पहले 22 फरवरी को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों की हवा सोमवार को बेहद खराब श्रेणी में रही। इन इलाकों का एक्यूआई 300 से ऊपर पाया गया।
प्रदूषण कम होगा
SAFAR के मुताबिक, अगले तीन दिनों में ज्यादातर समय हवा या तो शांत रहेगी या इसकी रफ्तार 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह प्रदूषक कणों के प्रसार को मध्यम करेगा। इससे वायु गुणवत्ता स्तर में सुधार होने की संभावना है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 1 और 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है।