दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को मद्देनजर रखते हुए राजधानी के रूटों में, खासकर नई दिल्ली में ही बड़ी कमियां पाई गई हैं। नई दिल्ली के अधिकांश मार्गों सहित दिल्ली भर में लगभग 90 मार्गों पर अधिकांश दोष पाए गए हैं। पीएम कार्यालय खुद इन मार्गों के सुधार की निगरानी कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस समेत स्थानीय निकायों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन मार्गों को ठीक करने के लिए स्थानीय निकायों, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी को लिखा है। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस जी-20 के दौरान ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए स्मार्ट और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसकर्मियों का चयन कर रही है।
दिल्ली की 90% सड़कों की हालत ठीक नहीं
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जी-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी दिल्ली की सड़कों का सर्वे किया है। सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली की 90 सड़कों की हालत ठीक नहीं है। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि नई दिल्ली में ही कई सड़कों की हालत खराब है। ये वे रूट हैं, जहां जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के वाहन चलेंगे और रूट तय किए जाएंगे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन निकायों को पत्र लिखा है जिनके ये रूट हैं। जल्द ही संबंधित निकाय इन मार्गों को पुननिर्माण करना शुरू कर देंगे।
इन मार्गों को मरम्मत की जरूरत
डब्ल्यू-प्वाइंट, तिलक मार्ग, गेट नंबर 10 प्रगति मैदान/सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, भगवान दास रोड-मथुरा रोड रेड लाइट गेट नंबर 7 प्रगति मैदान के सामने, मथुरा रोड-पुराना किला रोड क्रॉसिंग-गेट नंबर 6 प्रगति मैदान, प्रगति मैदान गेट नंबर 6 के पास मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप, भैरों मार्ग-मथुरा रोड क्रॉसिंग रेड लाइट, नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम के पास, अंडरपास नंबर 3 से निकलने वाली स्लिप रोड कार्गो एंट्री गेट, गेट नंबर 5 प्रगति मैदान, भैरों मार्ग, गेट नंबर 4 प्रगति मैदान, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय, गेट नंबर 2 प्रगति मैदान भैरों मार्ग के पास, गेट नंबर 1 प्रगति मैदान, दिल्ली चिड़ियाघर, मथुरा रोड, एयरोसिटी के सामने सेंट्रल वर्ज, होटल ग्रैंड के पास नेल्सन मंडेला मार्ग।
होटल हयात रेजीडेंसी के सामने रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग होटल ताज पैलेस और आईटीसी मौर्य के सामने, पंचशील मार्ग होटल अशोका के सामने, अशोक रोड होटल शांगरी-ला इरोस के सामने, जनपथ होटल इंपीरियल के सामने, जंक्शन सुब्रमण्यम भारती लोदी रोड क्रॉसिंग, अशोका होटल के सामने विनय मार्ग, मालचा मार्ग / एसपीएम क्रॉसिंग प्राइमस अस्पताल के सामने चंद्रगुप्त मार्ग, आईओसी रेड लाइट, बीपीआर एंड डी, एनएच-48, सर्विस लेन एनएच-48 पर एयरोसिटी टी-3, ओलोफ पाल्मे रोड क्रॉसिंग, मोती बाग चौक, नेल्सन मंडेला मार्ग (पीएस वसंत विहार), हयात होटल के पास एनसीआरबी के सामने जंक्शन, रिंग रोड हयात होटल से डीकेएफओ।
ये काम रूट्स पर किए जाएंगे
- रोड कट को खोलना और बंद करना।
- पैदल मार्ग में बाधा को हटाना।
- सड़क की मरम्मत।
- सड़क पर लोहे की ग्रिल को हटाना और लगाना।
- जर्जर सड़कों पर साइन बोर्ड की मरम्मत।
- सेंट्रल वर्ज की मरम्मत।
- जेरबा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन की पेंटिंग।
- शिफ्टिंग बस।
- पेड़ों को रोकना और छंटाई करना आदि।