दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर के समय न तो गाड़ी चलाने का झंझट होगा और न ही टोल टैक्स आदि चुकाने का सिरदर्द। न्यूनतम रु. 790 में आप दिल्ली से जयपुर की आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकते हैं। राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से दिल्ली के लिए दो लग्जरी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। एसी स्लीपर सुविधा से लैस इन बसों में टिकट बुक कराकर आराम से यात्रा की जा सकती है। जयपुर से दिल्ली का किराया 790 रुपये निर्धारित किया गया है। पहली बस जयपुर से सुबह 6:30 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते चलेगी, जो सुबह 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह बस यहां से शाम चार बजे लौटकर रात नौ बजे जयपुर पहुंचेगी।
राजस्थान निगम ने चलाई बस
वहीं दूसरी बस शाम चार बजे जयपुर से रवाना होगी और रात नौ बजे दिल्ली आईएसबीटी पहुंचेगी। यह बस अगले दिन राजधानी दिल्ली से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। राजस्थान पथ परिवहन निगम (Rajasthan Road Transport Corporation)ने दोनों बसों का चालन शुरू कर दिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अलीपुर-दौसा-जयपुर खंड उन यात्रियों की यात्रा की इच्छा को भी पूरा करेगा जिनके पास परिवहन के अपने साधन नहीं हैं या जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा करना में मुश्किल होती है।
गुरुग्राम के राजीव चौक से दिल्ली पहुंचेंगे
आपको बता दें कि जयपुर व दिल्ली से चलने वाली बसें जयपुर से रवाना होने के बाद सोहना के अलीपुर से गुरुग्राम-सोहना हाईवे होते हुए राजीव चौक होते हुए दिल्ली धौला कुआं की ओर रुख करेंगी। जयपुर से राजीव चौक का किराया 750 रुपये तय किया गया है। बताया जा रहा है कि जरूरत के हिसाब से इस किराए में बदलाव भी किया जा सकता है। राजधानी दिल्ली से जयपुर जाने वाली बस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर राजीव चौक होते हुए अलीपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।