दिल्ली जल बोर्ड का यह आरोप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों को रास नहीं आ रहा है। लंबे समय से मुख्यमंत्री और मंत्री जल बोर्ड का प्रभार नहीं संभाल पाए हैं। पहले सत्येंद्र जैन जल मंत्री रहते हुए जेल गए और अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जल बोर्ड के प्रभारी रहते हुए जेल गए हैं। हालांकि ये दोनों नेता जल बोर्ड के नहीं बल्कि किसी और मामले में जेल गए हैं, जबकि कपिल मिश्रा को जल बोर्ड के प्रभार को देखते हुए मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था।
कपिल मिश्रा को किया था बर्खास्त
बता दें, 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल बोर्ड का प्रभार दिया गया, लेकिन करीब एक साल बाद कपिल मिश्रा को जल बोर्ड का मंत्री बनाया गया। डिप्टी सीएम के स्थान पर जल बोर्ड, लेकिन उन्हें लगभग तीन साल के लिए जल बोर्ड का प्रभार दिया गया। एक साल बाद मंत्री जी को हाथ धोना पड़ा। जल बोर्ड के संबंध में उनके बयान के लिए मुख्यमंत्री उनसे नाराज थे और मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी संभाला था पद
बताते चले, कपिल मिश्रा को बर्खास्त करने के पश्चात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड की कमान संभाली। इस तरह उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पहली बार किसी विभाग का कार्यभार संभाला, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद फिर से आप की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड का प्रभार किसे सौंपा? साल 2020 स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को। पिछले साल हवाला मामले में जैन के जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री ने जल बोर्ड समेत अपने पास मौजूद सभी मंत्रालय उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दे दिए थे।
किसे मिलेगा जल मंत्री का पद?
अन्य विभागों की तरह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जल बोर्ड का प्रभार बहुत अच्छे से संभाल रहे थे, लेकिन सात-आठ महीने तक उन पर आबकारी नीति के आरोप लगे और एक बार सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले सीबीआई ने उनके घर और अन्य जगहों पर छापेमारी की थी। तभी से उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे थे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ऐलान किया था कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार करेगी। अब देखना होगा कि किस मंत्री को जल बोर्ड का प्रभार मिलेगा।