Delhi To Mumbai: अब दिल्ली से मुंबई जाने के लिए नहीं जाना होगा गुरुग्राम, पैसे और समय दोनों बचेंगे 

अब दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस वे आने के लिए गुरुग्राम आने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ के माध्यम से सीधे दिल्ली-आगरा राजमार्ग से लिया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए 20 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे विकसित किया है। जिस पर जल्द ही वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 

दिल्ली से जयपुर 3:30 घंटो में

बता दें, इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली से जयपुर 3:30 घंटे में पहुंचा जा सकता है। मतलब अगर जयपुर में कोई खास मीटिंग या कोई अन्य समारोह है तो आप जयपुर पहुंच सकेंगे और दिल्ली में अपने किसी समारोह या मीटिंग में शामिल होने के लिए कुछ ही घंटों में तुरंत वापस आ सकेंगे। एनएचएआई का दावा है कि साउथ दिल्ली से फरीदाबाद और बल्लभगढ़ से जयपुर का सफर आसान, सुगम और सुविधाजनक होने वाला है। जिन लोगों को यहां से जयपुर जाना है, वे मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा-लालसोट सेक्शन से दिल्ली-आगरा हाईवे होते हुए बल्लभगढ़ होते हुए जयपुर पहुंच सकेंगे।

 

ग्रीनफील्ड लिंक की आवाजाही शुरू करेगा

आपको बताते चले कि एनएचएआई (NHAI) अगले सप्ताह दिल्ली-आगरा हाईवे से एक्सप्रेसवे तक 20 किमी ग्रीनफील्ड लिंक पर वाहनों की आवाजाही शुरू करेगा। यह भी बताया जा रहा है कि इसका ट्रायल पूरा हो चुका है। एनएचएआई ने मुंबई एक्सप्रेसवे को आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीएनडी फ्लाईवे से सोहना तक एक लिंक शुरू किया है।

 

समय और पैसा बचाएं

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के माध्यम से गुरुग्राम के अलावा इस मार्ग से जाने वाले वाहन चालकों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। गुरुग्राम आने के लिए राजीव चौक होते हुए धौलाकुआं-द्वारका या गोल्फ कोर्स होते हुए महरौली आ सकते हैं। यहां से गुरुग्राम-सोहना हाईवे के जरिए मुंबई एक्सप्रेसवे पहुंचा जा सकता है। इन दोनों रूटों से आने-जाने में 30 मिनट का अतिरिक्त समय देना होगा। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर एक तरफ की यात्रा के लिए कार सवारों से 115 रुपये लिए जाते हैं। अब उनका समय और पैसा बचेगा। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से सीधे आने वालों को हिलालपुर टोल होते हुए जयपुर पहुंचने के लिए भंडारराज तक मात्र 395 रुपए देने होंगे।