Delhi Book Fair: बुक फेयर घूमने का हैं प्लान? तो दिल्ली मेट्रो से ही खरीदिए टिकट, जानिए सब कुछ मेले के बारे में

अपने बुकशेल्फ़ पर कुछ जगह बना ले, क्योंकि बहुप्रतीक्षित विश्व पुस्तक मेला 2023 आ गया है। अब समय आ गया है कि आप उन रियायती पुस्तकों को खरीदें जो आपकी पसंदीदा शैली, लेखक और लेखन शैली सहित आपके सभी मानदंडों के अनुरूप हों। आप फिक्शन से लेकर नॉनफिक्शन, बच्चों की किताबें से लेकर सेल्फ हेल्प आदि कुछ भी रियायती कीमतों पर पा सकते हैं।

 

विश्व पुस्तक मेला 2023 दिल्ली के बारे में

कोलकाता पुस्तक मेले के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना पुस्तक मेला, नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला है। वर्ष 1972 में 18 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के उद्घाटन में 200 प्रतिभागी थे।और इस वर्ष का विश्व पुस्तक मेला, जो 25 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा खोला जाएगा, में होगा 31वीं बार दिल्ली। वहीं नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक के मुताबिक फ्रांस को गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री चुना गया है.

 

विश्व पुस्तक मेला 2023 दिल्ली: तिथि, समय और स्थान

विश्व पुस्तक मेला शनिवार 25 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। प्रगति मैदान में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कार्यक्रम होगा। यदि आप कार्यक्रम के लिए मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं, तो निकटतम मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान पर उतरना सुनिश्चित करें, जो ब्लू लाइन पर है। वहीं गेट नंबर 4 व 10 को ही मेले में प्रवेश की अनुमति होगी।

 

दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला 2023: थीम

नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा के अनुसार, 2023 विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इसके अतिरिक्त, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में किताबों के अलावा भी बहुत कुछ होगा; सांस्कृतिक प्रदर्शन, ओपन माइक नाइट्स, सेना और पुलिस बैंड द्वारा प्रदर्शन, टॉक शो और भी बहुत कुछ होगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान जी20 सदस्य देशों की पुस्तक प्रदर्शनी होगी क्योंकि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की थीम को जी20 थीम के साथ एकीकृत किया गया है।

 

दिल्ली मेट्रो से भी टिकट मिलेंगे

बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के लिए टिकट खरीदने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशनों पर व्यवस्था की है। इनमें दिलशाद गार्डन, रिठाला (रेड लाइन), जहांगीरपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, आईएनए, हुड्डा सिटी सेंटर (येलो लाइन), नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट शामिल हैं। राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर (ब्लू लाइन) और आईटीओ (वायलेट लाइन)। टिकट 20 रुपये प्रति वयस्क और 10 रुपये प्रति बच्चा है।