राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर अब जल्द ही ई-स्कूटर और ई-साइकिल सेवा शुरू होने का रही हैं। दिल्ली सरकार, लास्ट माइल कनेक्टिविटी (Last Mile Connectivity) के लिए जनसेवा को मजबूत करने के लिए यह कदम उठा रही हैं और यह सेवा सबसे पहले द्वारका मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी।
लास्ट माइल कनेक्टिविटी पर काम तेजी से
बता दें, इसको लेकर दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक करी, जिसमें एजेंसियों ने सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। कैलाश गहलोत ने प्रोजेक्ट को लेकर सभी एजेंसियों से प्रेजेंटेशन मांगा है। बता दें, दिल्ली सरकार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को और तेज करने जा रही है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार 1500 ई-स्कूटर लाने जा रही है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ई-स्कूटर चलाने का फैसला किया गया था।
250 जगहों पर मिलेंगे ई-स्कूटर
बताते चलें, योजना के तहत द्वारका में ई-स्कूटर के पायलट प्रोजेक्ट के तहत 250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। ई-स्कूटर को खुद ड्राइव करके उसका टिकट लेना होगा, ताकि वह बस और मेट्रो में भी सफर कर सके। लोग 250 स्थानों में से किसी से भी ई-स्कूटर उठा सकेंगे और इनमें से किसी भी स्थान पर वापस छोड़ सकेंगे। योजना के मुताबिक, ये स्कूटर 12 महीने के भीतर बाजार में उतार दिए जाएंगे, जो मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाली जगहों पर उपलब्ध होंगे। ई-स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी और फुल चार्ज पर अधिकतम 60 किमी की रेंज होगी। 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर सकेंगे।