होली पर घर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे होली के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार, स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग एक से दो दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी। अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग नौकरी की तलाश में दिल्ली-एनसीआर आते हैं। होली के एक महीने पहले बिहार, गोरखपुर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं, जिससे लोग कंफर्म टिकट के लिए रिजर्वेशन सेंटर के बाहर भटक रहे हैं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इनमें से 11 ट्रेनें आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली से चलेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें बठिंडा और चंडीगढ़ से चलेंगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों में एक से दो दिन के भीतर टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
Holi Special Trains List: यह है होली के लिए विशेष ट्रेन
- 04053/04054, एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से उधमपुर, 6 मार्च से 10 मार्च तक 5 फेरे
- 04672/04671, एसवीडीके फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा, 5 मार्च से 13 मार्च तक 4 फेरे
- 04052/0405,फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से वाराणसी, 3 मार्च से 13 मार्च तक 8 फेरे
- 04048/04047, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, 6 मार्च से 9 मार्च तक 4 फेरे
- 04412/04411 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से सहरसा, 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे
- 04060/04059, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से जयनगर, 3 मार्च से 11 मार्च तक 6 फेरे
- 04062/ 04061, सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली से बरौन, 3 मार्च से 11 मार्च तक 4 फेरे
- 04064/04063, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से जोगबनी, 4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे
- 04070/04069, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, आनंद विहार से सीतामढ़ी, 4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे
- 04068/04067, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से दरभंगा, 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे
- 04066/04065, दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली से पटना, 4 मार्च से 12 मार्च तक 6 फेरे
आरपीएफ हुई सतर्क
बता दे, होली को मद्देनजर रखते हुए आरपीएफ जवान सतर्क हो गए हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग बढ़ा दी गई हैं। वही स्टेशन परिसर में जो लोग घूम रहे है उन पर नज़र बनी हुई हैं। संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी बढ़ा दी है। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही हैं।