Delhi- Merrut Expressway News: कोहरे के चलते टकराए दर्जन भर वाहन, घायलों को अस्पताल ले जाया गया 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर रविवार की सुबह एक दुखद सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की ख़बर हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लगी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार घायल लोगों की हालत खतरे से घंटी से बाहर है। 

कहा यह भी जा रहा है कि हादसा मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ हैं। एक्सप्रेसवे पर सुबह धुंध छाई रही। तभी तेज रफ्तार में एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। इसी बीच पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी आपस में टकराने लगे। हादसे के कारण मौके पर भगदड़ मच गई। लोग मदद की गुहार लगाते नजर आए।

 

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, वह घायलों को अस्पताल ले गए इलाज के लिए। वहीं, कुछ लोग जिन्हें मामूली चोटें थीं, वे खुद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। इस सड़क दुर्घटना के कारण जाम लगा रहा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं, कुछ लोग अपने वाहनों से उतरकर घायलों की मदद करते दिखे। वहीं इस हादसे पर एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जल्द से जल्द हटाया जाएगा।

 

बागपत में सड़क हादसा

गौरतलब है कि बागपत में भी इसी प्रकार की एक सड़क दुर्घटना सामने आई है। घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में रोडवेज बस और स्कूल बस भी आपस में टकरा गई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी बागपत भेजा गया है। हादसा दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पाली गांव के पास हुआ।