देश की ताजनगरी दिल्ली में अमीर और गरीब दोनों लोगों की कोई कमी नहीं है। अगर आप गलती से साउथ दिल्ली की सड़कों पर चल पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर आपको वहां कोई प्राइवेट जेट खड़ा दिखाई दे जाए। दिल्ली में ऐसे कई व्यवसायी हैं जिन्होंने इस शानदार शहर में अपनी सफलता की जड़ें जमाई हैं। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि दिल्लीवासियों की कुल संपत्ति 8,55,600 करोड़ रुपये है। तो आइए आपको बताते हैं दिल्ली के उन अमीर कारोबारियों के बारे में, जिनकी संपत्ति करोड़ों में है।
1) शिव नाडर (Shiv Nadar)
शिव नाडर (Shiv Nadar), HCL Enterprise कंपनी के संस्थापक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के मुख्य रणनीति अधिकारी हैं। यह कंपनी भारत में आईटी सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। फोर्ब्स के मुताबिक, शिव नादर ने अपनी कंपनी की शुरुआत साल 1976 में एक गैरेज से की थी। शुरुआत में कंपनी कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाती थी। आज वह राजधानी के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उन्होंने दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में 115 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है।
2) सुनील मित्तल
भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील मित्तल को टेलीकॉम का टाइकून कहा जाता है। मित्तल की कंपनी भारत में अग्रणी मोबाइल फोन ऑपरेटरों में से एक है। मित्तल का परिवार वर्षों से कई व्यावसायिक उपक्रमों में निवेश कर रहा है। लुटियंस दिल्ली में उनके पास 31 करोड़ का बंगला है। सुनील मित्तल की नेटवर्थ 1,450 करोड़ रुपए के करीब है।
3) राजीव सिंह
राजीव सिंह को जून 2020 में डीएलएफ लिमिटेड का नया अध्यक्ष बनाया गया था। राजीव की कंपनी भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। डीएलएफ का मतलब दिल्ली, भूमि और वित्त है और इसे 1946 में गठित किया गया था। सिंह की कंपनी को आईपीएल के शीर्षक प्रायोजन अधिकार भी मिले हैं। वह दिल्ली के बाहरी इलाके में रहता है। राजीव सिंह की नेटवर्थ 32,800 करोड़ रुपए के करीब है।
4) विक्रम लाल
विक्रम लाल आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं। विक्रम की कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटर बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। वर्ष 1901 में अपनी स्थापना के बाद से ही इसकी कंपनी की बाइक्स लोगों द्वारा पसंद की जाती हैं। इस कंपनी की भारत में 3 फैक्ट्रियां हैं। लाल की नेटवर्थ 30,600 करोड़ रुपए के करीब है।
5) रवि जयपुरिया
रवि जयपुरिया को भारत का ‘कोला किंग’ कहा जाता है। वह भारत में एक पेय और खाद्य समूह आरजे कॉर्प (RJ Corp) के मालिक हैं। हेल्थकेयर फर्म मेदांता और होटल चेन लेमन ट्री में भी उनकी कुछ हिस्सेदारी है। नई दिल्ली के औरंगजेब रोड पर रहने वाले रवि जयपुरिया की नेटवर्थ 25,700 करोड़ रुपए के करीब है।