Delhi News: दिल्ली में चल रहा है टेस्ट मैच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी करी चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि 6 साल बाद दिल्ली में टेस्ट मैच होने जा रहा है, वो भी दुनिया की नंबर 1 और 2 टेस्ट टीमों के बीच। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और पास के लिए मारामारी मची हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम खचाखच भरा होगा। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने स्टेडियम के आसपास यातायात प्रबंधन के जरूरी इंतजाम भी किए हैं।

 

वीकेंड पर ट्रैफिक लगने की उम्मीद

बता दे, यह मैच 5 दिन का हैं, परंतु वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है। इससे स्टेडियम के आसपास से गुजरने वाले लोगों को शनिवार और रविवार को भी जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कार्य दिवस के कारण आज भी समस्या हो सकती है। शाम को मैच खत्म होने के बाद खासकर आईटीओ, दिल्ली गेट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, इंद्रप्रस्थ रोड, डीडीयू मार्ग, कोटला रोड, रिंग रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और आसफ अली रोड पर जाम लगने की उम्मीद है। स्टेडियम के आसपास पैदल चलने वालों की आवाजाही के कारण सुबह और दोपहर के समय भी यातायात प्रभावित हो सकती है।आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के चारों ओर रेलिंग लगाई गई है।

 

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

‘ट्रैफिक निर्देशिका’ अरुण जेटली स्टेडियम में 17 से 21 फरवरी, 2023 तक भारत व ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच के मद्देनजर कुछ क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। असुविधा से बचने के लिए कृपया निर्देशिका का अनुपालन करें।

 

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दे कि स्टेडियम के आसपास पार्किंग की जगह सीमित होने से निजी वाहनों से आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों का चालान किया जाएगा और ऐसे वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त किया जाएगा। आयोजकों द्वारा शांति वन, माता सुंदरी रोड और वेलोड्रोम के आसपास फ्री पार्क एंड राइड की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। पुलिस ने सलाह दी है कि मैच देखने के लिए मेट्रो से यात्रा करना सबसे अच्छा विकल्प होगा। लोग वायलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरते हैं और गेट नंबर 4 पर निकलते हैं। वहां से स्टेडियम के किसी भी प्रवेश द्वार पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।