निक्की हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को सगाई के दिन दोस्तों के साथ खूब डांस किया था। जिसके बाद रात में उसने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव से झगड़ा हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी। उसके बाद में साहिल निक्की की डेड बॉडी को ढाबे के फ्रिज में रख देता है। वह वहीं नहीं रुका फिर साहिल ने अगले दिन अरेंज मैरिज की। पुलिस के द्वारा पूछताछ में साहिल गहलोत ने बताया है कि वह इस दुविधा में था कि निक्की के साथ रहे या घरवालों के कहने पर अरेंज मैरिज करे। साहिल के अनुसार, घरवाले उस पर अरेंज मैरिज करने का दबाव बना रहे थे, वहीं निक्की उसे रिलेशनशिप में रहने के लिए कह रही थी।
सगाई के बाद साहिल निक्की के फ्लैट पर गया
बता दें, पुलिस के अनुसार साहिल 9 फरवरी को सगाई के बाद निक्की के फ्लैट पर गया था। जिस दौरान उसने निक्की को अपने साथ चलने के लिए मनाया। साहिल के अनुसार, वह 15 दिन पहले घटना वाली रात निक्की के घर से निकला था। हालांकि, वह 9 फरवरी की रात निक्की के उत्तर नगर स्थित फ्लैट पर पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था
आपको बताते चले कि साहिल गहलोत ने पुलिस को बताया कि निक्की ने उसके साथ गोवा जाने का प्लान पहले ही बना लिया था। उसने टिकट बुक भी करवा लिए थे, परंतु साहिल का टिकट बुक नहीं हो सका। ऐसे में उन्होंने हिमाचल जाने का प्लान बनाया। पहले दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे, किन्तु उसे पता चला कि उसे आनंद विहार से बस पकड़नी होगी, परंतु जब वह आनंद विहार पहुंचे तो उन्हें पता चला कि कश्मीरी गेट आईएसबीटी से उन्हें बस मिल जाएगी। वहीं जब साहिल ने कश्मीरी गेट पहुंचकर कार खड़ी की तो दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।
निक्की को किसी दूसरी लड़की से सगाई करने की चिंता सता रही थी
साहिल के अनुसार, निक्की यादव को अपनी सगाई और दूसरी लड़की से शादी की चिंता सता रही थी। वह लगातार उसे हिमाचल चलने के लिए कह रही थी, परंतु वह दुविधा में था, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य उस पर अरेंज मैरिज करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने बताया की कार में ही निक्की और साहिल का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गहलोत ने उसका गला दबा दिया।