Delhi News: दिल्ली में शुरू हो गया ट्यूलिप फेस्टिवल, देखिए खूबसूरत ट्यूलिप के फूल

राष्ट्रीय राजधानी की लुटियंस दिल्ली की सड़कों पर खिलने वाले रंग-बिरंगे ट्यूलिप को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने त्योहार से जोड़ा है। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के मद्देनजर एनडीएमसी (NDMC) इसके लिए मंगलवार से 26 फरवरी तक शांतिपथ लॉन में ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान ट्यूलिप वॉक और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

एलईडी ट्यूलिप बल्ब मंगाए गए थे

बता दे, एनडीएमसी के मुताबिक नीदरलैंड से 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए गए थे। इन्हें जनवरी के पहले हफ्ते में शांति पथ लॉन (Shanti Path lawn) और अन्य लॉन के साथ-साथ गोलचक्कर और चौराहों पर लगाया गया था। एनडीएमसी के मुताबिक, ये ट्यूलिप 1 मार्च से 2 मार्च, 2023 तक होने वाली जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में प्रतिनिधियों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं।

 

ट्यूलिप से वसंत आता है

वहीं आपको बताते चले एनडीएमसी (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ट्यूलिप के खिलने से वसंत का आगमन होता है और नागरिकों को नई दिल्ली के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा। सतीश ने बताया कि 18, 19, 25 और 26 फरवरी को शांतिपथ लॉन में ट्यूलिप वॉक का आयोजन किया जाएगा। एनजीओ “गिव मी ट्रीज ट्रस्ट” ने इस वॉक की तैयारी और सामग्री विकसित की है।

 

फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

NDMC के वाइस चेयरमैन ने कहा कि 14 से 24 फरवरी तक ट्यूलिप सौंदर्यीकरण के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। एनडीएमसी की वेबसाइट पर इससे जुड़े नियम जारी किए गए हैं, उन्होंने बताया कि इस फोटो को #NDMCTulipFestival के हैशटैग के साथ इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा सकता है। एनडीएमसी द्वारा अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन तीन बेहतरीन तस्वीरें अपलोड की जाएंगी। प्रतियोगिता के अंत में सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को पुरस्कृत किया जाएगा।