कैंसर के पेशेंट की परेशानी को दूर करने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में पीईटी स्कैन मशीन (PET Scan Machine) लगाई जाएगी। यह सुविधा केवल दिल्ली सरकार के अस्पतालों के एम्स में उपलब्ध है। निजी अस्पतालों में 20 हजार से ज्यादा चार्ज देना पड़ रहा है, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। एम्स में जांच कराने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में गुरुद्वारा बंगला साहिब में यह सुविधा मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।
आयेगी 900 करोड़ की लागत
बता दे, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में चल रहे गुरु हरकिशन अस्पताल में 9 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर मरीजों के लिए पीईटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। आशंका है कि छह महीने में यह मशीन अमेरिका से यहां पहुंच जाएगी, उन्होंने बताया कि मशीन का पूरा खर्चा टी-सीरीज के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार का परिवार उठा रहा है। जिसके लिए उनकी पत्नी और बेटी और गुरु हरकिशन अस्पताल के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह भुल्लर के साथ करार हुआ है।
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि संगत को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए DSGMC द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में कैंसर मरीजों के लिए यह पीईटी मशीन लगाई जा रही है। सस्ती एमआरआई सेवा शुरू की गई है। पीईटी स्कैन की कीमत भी बाजार दर से काफी कम होगी।
मशीन आने के बाद शुल्क निर्धारित किया जाएगा
DSGMC के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि किडनी रोगियों के इलाज और डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाती है। बाला प्रीतम औषधालयों के माध्यम से लोगों को बाजार से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आने वाले समय में संगत के सहयोग से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा।