Delhi News: बहुत जल्द मेट्रो और बसों के लिए होगा एक ही कार्ड, लाइन में लगने से मिलेगी मुक्ति

राष्ट्रीय राजधानी और देश के अंदर में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को लागू करने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। अब यह योजना जल्द ही नई दिल्ली में रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकटिंग की सुविधा देने के लिए सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है। उम्मीद है कि तीन महीने के भीतर इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) से बसों में टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। इस कार्ड से यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

 

लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा

बता दे, एनसीएमसी कार्ड लागू होने से न तो लोगों को टोकन के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर लोगों का तांता लगा रहेगा। टिकट बनवाने के लिए बार-बार पैसा नहीं देना होगा। कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लागू होने से मेट्रो और बस सेवा का किराया, टोल और पार्किंग शुल्क का भुगतान एक ही कार्ड से होगा। इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी किया जा सकता है।

 

डिजिटल टिकटिंग सिस्टम की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DMITS) द्वारा चलाई जा रही क्लस्टर बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए डिजिटल टिकटिंग सिस्टम तैयार कर रही है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद मैनुअल टिकट सिस्टम खत्म हो जाएगा। एनसीएमसी के लागू होने से यात्री डिजिटल टिकटिंग के लिए विभिन्न प्रकार के टिकट और मासिक पास खरीद सकेंगे।

 

3 महीने में चालू हो जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दो-तीन महीनों में दिल्ली की सभी बसों में एनसीएमसी कार्ड चलने लगेंगे। फिलहाल डीटीसी की बसों में डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा नहीं है। पुरानी बसों में एनसीएमसी की सुविधा देने के लिए कई बदलाव करने होंगे। एनसीएमसी की सुविधा शुरू करने के लिए दिल्ली की करीब 7400 बसों में नए ईटीएम लगाए जाएंगे।