दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद को भी एक विकास का फायदा बहुत जल्द पहुंचने वाला है, ये विकास रिलवे से जुड़ा है और खास बात ये है की रैपिड रेल से संबंधित है। आपको बता दे, गाजियाबाद के दुहाई डिपो तक रैपिड रेल के लिए ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम अब पहुंच चुका है। इसे स्मार्ट ट्रैवल के साथ साथ फास्ट ट्रैवल भी होगा क्योंकि इन गेटों पर स्मार्ट कार्ड या टिकट लगाकर ही रैपिड रेल में एंट्री की जा सकती है, जिससे यात्रियों के समय की बरबादी काम होगी और जल्दी यात्रा कर सकेंगे।
मार्च से शुरू होगा रैपिड रेल
आपको बता दे इसकी लैब में टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। सभी आवश्यक टेस्ट को पास करने के बाद आरआरटीएस स्टेशनों पर यह सिस्टम लगाया जाएगा। गाजियाबाद से साहिबाबाद के बीच रैपिड रेल का पहला चरण अगले महीने से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए ट्रेनों से लेकर ट्रेनों तक की पूरी व्यवस्था का लंबे समय से परीक्षण किया जा रहा है। एएफसी प्रणाली परिवहन के किसी भी माध्यम से यात्रा का पहला पड़ाव है। वही रैपिड रेल में कई तरह के विकल्प दिए जाएंगे जिससे यात्रियों की सुविधा बेहतर हो सके। इसके तहत यात्री क्यूआर कोड आधारित टिकट, कॉमन मोबिलिटी कार्ड या ओपन लूप कॉन्टैक्टलेस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजिटल प्लेटफार्म से मिलेगी राहत
एनसीआरटीसी का मोबाइल ऐप स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, वॉलेट टॉप-अप और टिकट खरीदने में मदद करेगा और यात्रियों की जरूरतों के अनुसार किराया रियायत योजना का विकल्प भी लाएगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म एएफसी सिस्टम से जुड़ा होगा, जिससे यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।