Delhi Dwarka Expressway: दिल्ली में में बन रहा देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, दिल्ली एनसीआर के लोगों को होगा फायदा

देश की ताजनगरी दिल्ली और एनसीआर में 9 हजार करोड़ की लागत से एक अनोखे एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। खासकर इसलिए क्योंकि यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे है। भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत 29 किलोमीटर लंबे इस द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों तक जाने वाले लोगों के यह बहुत सुविधाजनक होगा। इससे ट्रैफिक के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आयेगी

 

देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे

बता दें, राजधानी को हरियाणा से जोड़ने वाला यह द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट बेहद खास होगा, क्योंकि इसमें कुछ खास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा हैं। यही नहीं, इस परियोजना में देश की पहली शहरी सुरंग भी बनाई जा रही है। इसका निर्माण इस साल के मध्य तक पूरा हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजनाएं गुरुग्राम के साथ राजधानी के पश्चिमी भाग की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। इससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर ट्रैफिक में सुधार होगा

 

द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य चौथे चरण में पूरा किया जा रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजनाओं (Dwarka Expressway Project) का कार्य 4 चरणों में पूरा किया जा रहा है। 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली से हरियाणा के खेड़की धौला तक किया जा रहा है। जिसमें से 18.9 किमी हरियाणा में होगा, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में होगा। दिल्ली में यह एक्सप्रेस-वे NH-8 के पास शिव मूर्ति से शुरू होकर गुड़गांव के सेक्टर 88, 84, 83 और 99-103 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 से होते हुए खेरकी डोला टोल प्लाजा पर खत्म होगा। वहीं, इस एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली एयरपोर्ट को एक टनल के जरिए जोड़ा जाएगा।

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया,

“दिल्ली-एनसीआर में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को भारत में पहले उन्नत शहरी एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजनाओं में 4 बहु-स्तरीय इंटरचेंज सुरंग/अंडरपास, एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह अपनी तरह का पहला एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway Toll Plaza) है जिसमें 2 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल होगा। इस परियोजना के तहत देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन चौड़ी शहरी सुरंग भी बनाई जाएगी।