केंद्र सरकार का महत्त्वकांक्षी प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सर्विस (Delhi-Meerut RRTS News) कॉरिडोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हाई स्पीड प्रोजेक्ट में राजधानी दिल्ली, यूपी समेत अब दूसरे हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-अलवर रूट और दिल्ली-सोनीपत-पानीपत रूट पर आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) का कार्य शुरू करने की योजना बना रहा हैं। दिल्ली-अलवर रूट जहां करीब 180 किलोमीटर तक फैला होगा, वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली-पानीपत रूट की लंबाई 111 किलोमीटर तक होने की संभावना हैं।
दिल्ली-जयपुर में भी चलेगी रैपिड रेल
आपको बता दे, NCRTC अभी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूरा करने में लगा हुआ हैं। यह कॉरिडोर यूपी के अनेक क्षेत्रों को राजधानी से जोड़ेगा। वहीं यह भी बताया जा रहा हुआ कि यह काम पूरा होने के बाद NCRTC दिल्ली-जयपुर के बीच भी इसका कार्य शुरू करेगा।
पूरी परियोजना को वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रैपिड रेल परियोजना के अंतर्गत मेरठ में रुड़की रोड, मोदीपुरम तक बहुत तेजी से कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एनसीआरटीसी (NCRTC) के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 112 दिनों में साहिबाबाद से दुहाई 17 किमी ट्रैक पर हाईस्पीड रैपिड रेल चलना शुरू हो जाएगी। इस परियोजना में रैपिड ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, विद्युतीकरण, स्टेशन निर्माण आदि को अंतिम टच दिया जा रहा है। उसके बाद ही रैपिड रेल की दो ट्रेनों के सेट का ट्रायल किया जाएगा। अगर ट्रायल में कोई भी कमी सामने आती है तो उसे तुरंत प्रभावी रूप से ठीक किया जाएगा।
टिकट खरीदना होगा आसान
बता दे, RRTS में यात्रा करने वाले यात्री देश में किसी भी मेट्रो, ट्रासंपोर्ट या बैंक द्वारा जारी एनसीएमसी (NCMC) का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं इसके अलावा पेपर क्यूआर से लेकर वेंडिंग मशीन से भी खरीद सकेंगे टिकट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से भी डिजिटल क्यूआर-कोड डिजिटल खरीद सकते हैं। ये प्रोजेक्ट NCRTC के अंतर्गत ही तैयार हो रहा है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
गौरतलब है कि इस रैपिड रेल परियोजना में दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रूट पर ट्रेन दौड़ेगी। इस रैपिड रेल परियोजना के माध्यम से दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर सिर्फ 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा । वहीं सरकार द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि रोजाना करीबन 8 लाख से अधिक यात्री इस रैपिड रेल परियोजना का फायदा उठा सकेंगे। इस ट्रेन को अत्य आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और उनका आरामदायक सफ़र पहली प्राथमिकता हैं।