Delhi News: महरौली में ध्वस्तीकरण ड्राइव में मच रहा है बवाल, एक महिला ने पुलिस के ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका

देश की ताजनारी दिल्ली के महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपना ध्वस्तीकरण ड्राइव चला रही हैं। जिसके विरोध में कुछ महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच महिलाओं ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया हैं। जिसमें पुलिस ने कहा कि लाठी चार्ज जैसी कोई कारवाई नहीं की गई हैं और ना ही कोई घायल हुआ हैं। वहां की महिलाएं डीडीए अधिकारियों और पुलिस को रोक रही हैं। इसी के बीच कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं, उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

 

विध्वंश ड्राइव में आप और बीजेपी एक दूसरे पर वार कर रही

आपको बता दे कि डीडीए (DDA) पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार से विध्वंश ड्राइव चला रही हैं। जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। इसके साथ ही इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है।

 

केजरीवाल सरकार ने ध्वस्तीकरण ड्राइव रोकने के लिए कहा

बता दें, राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महरौली में चल रहे ध्वस्तीकरण ड्राइव के बीच में कूद पड़ी हैं। दिल्ली सरकार ने ध्वस्तीकरण ड्राइव को रोकने के लिए DDA को कहा हैं। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया है। कैलाश गहलोत ने कहा है कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है। डीडीए ने राजस्व विभाग के सीमांकन को गिराने का आधार बनाया था।

 

बीजेपी को सिर्फ तोड़ना आता हैं: मनीष सिसोदिया

बता दें, महरौली में जिन घरों से अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है, उनके लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। जेसीबी का रास्ता रोक कर स्थानीय लोग विरोध में नारे भी लगा रहे हैं। हालांकि कल की मारपीट को देखते हुए आज भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी को कुछ करना नहीं आता, वो सिर्फ तोड़ना जानती है।

मनीष सिसोदिया ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कभी संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़ती है, अब लोगों के बनाए घरों को तोड़ रही है। बीजेपी को भी कुछ करने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिन मकानों की रजिस्ट्री है और हाउस टैक्स दे रहे हैं, उनके मकान भी तोड़े जा रहे हैं।