Delhi Govt Vacancy 2023: NCRTC ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां, सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छा मौका

देश की ताजनगरी दिल्ली और एनसीआर में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों के लिए आवेदन एनसीआरटीसी (NCRTC) की वेबसाइट https://www.ncrtc.co.in/ पर जाकर करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2023 है। एनसीआरटीसी में चीफ आर्किटेक्ट, जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट/एडिशनल जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट, सीनियर डिप्टी मैनेजर/आर्किटेक्ट, डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट पदों पर भर्तियां होंगी।

बता दें कि NCRTC के द्वारा निकाली गई इन सभी भर्तियों के लिए आवेदनकर्ता के पास अनुभव होना बहुत जरूरी हैं। यह अनुभव सरकारी क्षेत्र में 8 से 17 साल और निजी सेक्टर में 10 से 22 साल तक का होना चाहिए। वहीं इनके साथ सभी पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी पाने के लिए आप एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

NCRTC Recruitment 2023 : वैकेंसी डिटेल

चीफ आर्किटेक्ट-1जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-1एडिशनल जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-2सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-2डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-2

 

कितनी मिलेगी सैलरी

  • चीफ आर्किटेक्ट- एक लाख 20 हजार से दो लाख 80 हजार तक।
  • जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-एक लाख से दो लाख 60 हजार तक।
  • एडिशनल जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-90 हजार से दो लाख 40 हजार तक।
  • सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-80 हजार से दो लाख 20 हजार तक।
  • डिप्टी जनरल मैनेजर/आर्किटेक्ट-70 हजार से दो लाख रुपये तक।

 

जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में बीटेक (B. Arch.) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित फील्ड में काम का अच्छा खासा अनुभव भी होना जरूरी है।