Delhi MCD Election: चुनाव जीतने के बाद आखिर क्यों अरविंद केजरीवाल ने मांगा प्रधानमंत्री का आशीर्वाद जानिए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को हुआ था। वहीं 7 दिसंबर 2022 बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुरुआती रूझानों में कभी बीजेपी (BJP) तो कभी आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही थी। इस बार मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार थे। दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली है।आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटें जीतकर बहुमत पाकर यह चुनाव भी जीत लिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 104 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस (Congress) ने नौ सीटों पर जीत हासिल की है और वहीं तीन सीटों पर।निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं। जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता का आभार जताया और अपनी बात कही।

 

दिल्ली को ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहिए : सीएम अरविंद केजरीवाल

एमसीडी (MCD) चुनाव जीतने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,

“मैं BJP का भी सहयोग चाहता हूं। मैं कांग्रेस का भी सहयोग चाहता हूं। सबका सहयोग चाहता हूं। सबके सहयोग से हम दिल्ली को ठीक करेंगे। सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। 250 पार्षद जो चुनकर आए हैं। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं हैं। आप दिल्ली के पार्षद हैं। मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे।हमें दिल्ली को ठीक करने में सबके सहयोग की जरूरत है और खासकर हमें केंद्र सरकार की भी मदद चाहिए और खासकर प्रधानमंत्री जी से भी दिल्ली को ठीक करने का आशीर्वाद चाहता हूं।”

 

जिन्होंने वोट नहीं दिया पहले आपके काम करवाएंगे : सीएम अरविंद केजरीवाल

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन वोटरों के लिए कहा जिन्होंने आम आदमी पार्टी ( AAP) को वोट दिए है,

“जिन लोगों ने हमें वोट दिया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनको मैं कहना चाहता हूं कि पहले आपके काम कराएंगे, फिर दूसरों के काम कराएंगे।”

 

भ्रष्टाचार भी साफ करना है : सीएम अरविंद केजरीवाल

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रटाचार पर भी बोले उन्होंने कहा,

“भ्रष्टाचार भी दूर करना है। अभी तक जो सारा सिस्टम चल रहा था। लूटपाट का, पैसे लेने का ये सब खत्म करना है।जैसे हमने दिल्ली सरकार साफ-सुथरी की है। दिल्ली सरकार के अंदर अब भ्रष्टाचार नहीं होता। ऐसे ही अब नगर निगम को भी अब साफ करना है।”

 

स्कूल और हस्पतालों पर मिलते है वोट : सीएम अरविंद केजरीवाल 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने द्वारा किए गए कार्यों पर भी बोला कि आज दिल्ली के लोगों ने सारे देश को मैसेज दिया है कि स्कूल और अस्पताल से भी वोट मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा,

“अगर हम स्कूल और अस्पताल नहीं बनवाएंगे, सड़क ठीक नहीं करेंगे, बिजली ठीक नहीं करेंगे, पानी ठीक नहीं करेंगे।गाली-गलौच करते रहेंगे तो देश की तरक्की कैसे होगी? देश की तरक्की तो असल मुद्दों से होगी, जो आम आदमी पार्टी उठा रही है।”