Delhi AIIMS: OPD मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू हुआ परंतु अभी भी है यह समस्या जानिए!

दिल्ली एआईआईएमएस (Delhi AIIMS) यह देश का ऐसा हस्पताल है को सबसे ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब तबके के लोग यहां अपना इलाज कराने पहुंचे है। जब उनके इलाज में या अपनी तबियत में सुधार नहीं दिखता तो, हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद लोग यहां पहुंचते हैं। यह पता होते हुए भी कि यहां इलाज शुरू कराना एक जंग जीतने जैसा है। देश का सबसे यह देश का सबसे विश्वासपात्र खासकर यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों के सामने दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज कराने का अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है। दिल्ली एम्स में ओपीडी (OPD) के लिए नए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है। बता दे कि “ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट” प्रणाली अभी भी कार्य नहीं कर रही है और प्रयोगशाला सेवाएं ‘मैनुअल’ तरीके से चल रही हैं। ऑफिशियल सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि देश के प्रमुख अस्पताल का सर्वर मंगलवार को दिन में ज्यादातर समय डाउन रहा हैं।

 

सोमवार से ओपीडी की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, “बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया कल (सोमवार) ई-अस्पताल प्रणाली में ऑनलाइन कर दी गई। स्वचालित विश्लेषण और रिपोर्टिंग के लिए सभी वार्डों और संग्रह क्षेत्रों से एकत्र किए गए नमूनों के लिए स्मार्ट प्रयोगशाला के एकीकरण पर काम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सीईआरटी, बीईएल, डीआरडीओ जैसी एजेंसियां इसे लागू करने में मदद कर रही हैं।”

 

एम्स दिल्ली (Delhi AIIMS) में ऐसे लें अपनी ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट

सबसे पहले आपको https://www.aiims.edu/en.html वेबसाइट पर जा कर वेबसाइट के दाहिने तरफ ओपीडी अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा। आप जैसे ही यहां क्लिक करेंगे तो ORS पोर्टल (https://ors.gov.in) खुल जाएगा। अब आपको यहां से एम्स में दिखाने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। AIIMS कैटिगरी में AIIMS Delhi को सेलेक्‍ट करना होगा। जब आप आगे बढेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास यूएचआई नंबर है यानी आपने एम्स में पहले कभी दिखाया है। अगर पहली बार आए हैं तो Don’t have UHID/Registration Number पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे।