Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के चलते BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों पर लगाया 9 दिसंबर तक प्रतिबंध, जानिए आज का AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर ‘गैस चैंबर’ बन चुकी है। यहां को हवा इतनी जहरीली हो गई है लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का भी यही हाल है। कुछ दिनों पहले तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार था परंतु अब दिल्ली की वायु गुणवत्ता “गंभीर श्रेणी” में पहुंच गई है। आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 362 मापा गया। हवा की स्थिति गंदी होने पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गैर ज़रूरी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बीच केंद्र के कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 4 दिसंबर 2022 रविवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अधिकारियों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। प्रदूषण के चलते कल एमसीडी चुनावों पर भी प्रभाव पड़ा हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले जिसकी वजह से मतदान में कमी देखी गई।

 

BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों पर लगाए प्रतिबंध

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और यह प्रतिबंध 9 दिसंबर 2022 तक लगाया गया हैं। इस प्रतिबंध को आगे भी बढ़ाया जा सकता है या हटाया भी का सकता है। यह सिर्फ प्रदूषण पर निर्भर है। अगर प्रदूषण के स्तर में कमी आकी गई तो GRAP की स्टेज-III को 9 तारीख से पहले हटा दिया गया है, तो यह प्रतिबंध भी हटा दिए जायेंगे।

 

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी

अलीपुर 340 बहुत खराब

शादीपुर 373 बहुत खराब

द्वारका NSIT 396 बहुत खराब

डीटीयू 325 बहुत खराब

आईटीओ 374 बहुत खराब

सिरी फोर्ट 336 बहुत खराब

मंदिर मार्ग 340 बहुत खराब

आर के पुरम 358 बहुत खराब

पंजाबी बाग 364 बहुत खराब

लोधी रोड 270 खराब

नॉर्थ कैंपस 309 बहुत खराब

मथुरा रोड NA –

पूसा 316 बहुत खराब

आईजीआई एयरपोर्ट 325 बहुत खराब

जेएलएन स्टेडियम 352 बहुत खराब

नेहरू नगर 379 बहुत खराब

द्वारका सेक्टर-8 368 बहुत खराब

पटपड़गंज 359 बहुत खराब

डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 343 बहुत खराब

अशोक विहार 346 बहुत खराब

जहांगीरपुरी 343 बहुत खराब

सोनिया विहार 349 बहुत खराब

रोहिणी 361 बहुत खराब

विवेक विहार 351 बहुत खराब

नजफगढ़ 330 बहुत खराब

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 353 बहुत खराब

नरेला 336 बहुत खराब

ओखला फेज-2 337 बहुत खराब

वजीरपुर 343 बहुत खराब

बवाना 350 बहुत खराब

अरबिंदो मार्ग 316 बहुत खराब

मुंडका 373 बहुत खराब

आनंद विहार 363 बहुत खराब

दिलशाद गार्डन 254 खराब

बुराड़ी NA –

एक्यूआई (AQI) को 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में रविवार को 4 नवंबर के बाद प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है।

 

इन कार्यों पर रहेगी पाबंदी

GRAP कमिटी द्वारा जारी निर्देश में आवश्यक कार्यों के अलावा अन्य सभी कार्य जिनमें जमीन की खुदाई और ड्रिलिंग, निर्माण और फैब्रीकेशन आदि का कार्य, ध्वस्तीकरण के कार्य, निर्माण व ध्वस्तीकरण सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग, इन जगहों की कच्ची सड़क पर वाहनों की आवाजाही जैसे तमाम कार्यों पर पाबंदी रहेगी।

 

दायरे से बाहर रहेंगे

निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों पर पाबंदी लगाने के बाद आवश्यक इन आवश्यक कार्यों को पाबंदी से बाहर रखा गया हैं। जिसमें रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, बस टर्मिनल, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी परियोजनाएं, अस्पताल, हाईवे, रोड, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइप लाइन, सीवरेज और जलापूर्ति से जुड़े कार्य शामिल हैं। बता दे कि इन जगहों पर भी धूल न उठने जैसे निर्देशों के सख्त पालन को सुनिश्चित करते हुए कार्यों को मंजूरी दी गई हैं।