Delhi Crime News: गीता कॉलोनी पुल पर बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की 1 करोड़ की लूटपाट, फिल्मी अंदाज में की चोरी

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार अपराध की खबर सामने आ रही है। पूर्वी दिल्ली में बसे गीता कॉलोनी से फिर अपराध की ख़बर आई है। गीता कॉलोनी के पुल पर एक बार फिर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बार तीन बाइकों पर सवार सात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर चांदनी चौक आधारित एक ज्वेलर के साथ करोड़ों की लूटपाट की गई है। इन बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मों की तरह ज्वैलर की गाड़ी रुकवाई। इससे पहले की वो ज्वैलर कुछ कर पाता या समझ पाते उन बदमाशों ने उनकी कार के शीशे पर हथौड़े से वार करके गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और फिर ज्वैलर के कान पर गन लगाकर उनकी कार में से करीब 75 लाख से 1 करोड़ रुपये के आभूषणों से भरे बैग को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। वही यहां से कुछ दूरी पर ही गीता कॉलोनी श्मशान घाट के सामने पुलिस पोस्ट भी है। परंतु यह निडर हथियारबंद बदमाशो ने लूटपाट की इस वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग खड़े हुए। घटना के 24 घंटे बाद तक भी इन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला है।

 

1 करोड़ की ज्वैलरी की चोरी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ज्वैलर विकास मेहरा ने बताया कि चांदनी चौक में उनका ज्वैलरी की दुकान और वह प्रीत विहार इलाके के निवासी हैं। 1 दिसंबर 2022 गुरुवार को शाम करीब 7:30 बजे जब वह अपनी कार में करीब 1 करोड़ की ज्वैलरी का बैग लेकर घर आ रहे थे जभी गीता कॉलोनी पुल पर उनकी कार को तीन बाइक सवार सात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जिसके कारण उन्हें कर रोकनी पड़ी और सारे बदमाशो ने हेलमेट पहने हुए थे।इससे पहले की वो ज्वैलर कुछ कर पाता या समझ पाते उन बदमाशों ने उनकी कार के शीशे पर हथौड़े से वार करके गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और फिर ज्वैलर के कान पर गन लगाकर उनकी कार में से करीब 75 लाख से 1 करोड़ रुपये के आभूषणों से भरे बैग को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। वहीं पास खड़े कुछ लोगों ने इस वारदात को होते देखा। परंतु किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इसके बाद वह गीता कॉलोनी थाने पहुंचे और वहां जाकर सारा मामला बताया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई हैं