राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर बहुत ख़ास है। यह भारत की कला, संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को बखूभी रूप से लोगों को दिखा रहा हैं। 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का थीम (theme) इस बार “लोकल फॉर वोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” रखा गया है। इसका मोटिव है भारत की कला, संकृति को वैश्विक स्तर तक पहुंचना और पहचान दिलाना। इस थीम के जरिए लोकल या क्षेत्रीय टैलेंट जनता के बीच ऊपर उठ कर आ रहा है और ऐसे लोगों को एक नई पहचान मिल ही रही है और इसके साथ-साथ इनके टैलेंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाने का मौका मिल रहा है।ट्रेड फेयर के तीसरे दिन बुधवार को जमकर दर्शक आए। इन दर्शकों की संख्या 20 हज़ार से अधिक थी। 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे।
गोरखपुर की शिल्पकारी ने लुटा दिल
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर मेला चल रहा है। मेले में अंदर भी गोरखपुर के टेराकोटा उत्पाद की बहुत धूम है। गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकारों अखिलेश चंद्र प्रजापति और लक्ष्मी चंद्र प्रजापति के स्टॉल पर समान खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खास बात तो यह है, इसमें कि अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में ना सिर्फ विदेशों या देशों के पर्यटक इन उत्पादों को खरीद रहे हैं बल्कि कई प्रदेशों के उद्यमियों ने एडवांस बुकिंग भी कराई हुई है। गोरखपुर उद्योग विभाग से अखिलेश चंद्र प्रजापति और जीओ ग्राफिकल इंडीकेटर विभाग की ओर से लक्ष्मी चंद्र प्रजापति ने हिस्सा लिया है। मिट्टी की इस खास कला की कलाकृतियां मेले में लोगों को बहुत आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र
प्राप्त जानकारियों के अनुसार मिट्टी द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों में इनमें हाथी, घोड़ा, टेबल, लालटेन, झूमर जैसी सजावट करने वाली कई कलाकृतियां हैं, परंतु यहां इस स्टॉल में सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र भगवान गणेश की करीब ढाई फीट ऊंची प्रतिमा बनी हुई है। इसी तरह की एक प्रतिमा अखिलेश चंद्र प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिफ्ट दी थी।