देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD) के एकीकरण के बाद वार्डों के परिसीमन की प्रकिया और आरक्षित करने का कार्य भी पूरा हो चुका है। वहीं कल 4 नवंबर 2022 को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को हुई पत्रकार वार्ता में दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया विजय सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम आएगा। इसी के सांग दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावी शंखनाद के बाद की तीनों प्रमुख दल बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस ने अपने-अपने चुनावों में उतारने वाले योद्धाओं की तलाश जारी कर दी है।
एमसीडी (MCD) क्यों जरुरी
एमसीडी (MCD) का चुनाव बहुत अहम होता है। सारी पार्टियां इस पर कब्जा जमाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं। हजारों करोड़ रुपये के बजट वाले एमसीडी (MCD) के पास कई सारी शक्तियां होती हैं, जिसपर हर पार्टी कब्जा करना चाहती है। एमसीडी (MCD) के पास कई तरह के कार्य क्षेत्र और अधिकार होते हैं। जिसमें राज्यों में हॉस्पिटल, डिस्पेंसरीज, पानी की सप्लाई करना, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल और बाजारों की देखरेख करना। इसके साथ-साथ पार्कों का निर्माण करना और उसकी देखभाल भी करना। सड़क और ओवर ब्रिज का निर्माण और मेंटेनेंस करना। कचरे को सांफ करना। स्ट्रीट लाइट, प्राइमरी स्कूल, प्रॉपर्टी और प्रोफेशनल टैक्स कलेक्शन, टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम, शमशान और जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे बेहद अहम काम एमसीडी (MCD) के जरिए किए जाते हैं।